बाड़मेर. जिले में एक नाबालिग लड़की का घर में घुसकर अपहरण (kidnapping of minor girl in Barmer) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटनाक्रम को लेकर पीड़ित पिता की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित पिता ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने घर में अनाधिकृत प्रवेश कर उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर घर से गहने और नकदी लूट कर ले गए. जिसकी सूचना मिलने पर धोरीमना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें. Udaipur crime news : शराब नहीं पिलाने पर युवक ने अपने साथी को मारा चाकू, इलाज के दौरान तोड़ा दम
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि नाबालिग पिछले साल के सितंबर माह में घर से भाग गई थी जिसके बाद उसे दस्तयाब कर लाया गया था और आरोपी का चालान भी पेश किया गया था. अभी पीड़िता के पिता ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दी है जिसके बाद जांच की जा रही है.