बाड़मेर. राजस्थान में इन दिनों सबसे बहुचर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी के सांसदों और मंत्रियों ने सीबीआई जांच को लेकर मुहिम तेज कर दी है. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से लेकर बाड़मेर से सिवाना के विधायक हमीर सिंह भायल तक ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
बाड़मेर के कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में परिवार और विधायक मदन प्रजापत की ओर से लगातार सीबीआई जांच की मांग को लेकर कुछ दिन पहले ही गहलोत सरकार ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र सरकार को कर दी थी. उसके बाद से ही लगातार यह पूरा मामला सुर्खियों में बना हुआ है. अब इस मामले में बाड़मेर जैसलमेर के सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल सहित कई बीजेपी नेताओं ने इस मामले में गृह मंत्री को खत लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है.
पढ़ें: कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामला: CM गहलोत ने CBI जांच को दी मंजूरी, पचपदरा विधायक ने जताया आभार
बीते अप्रैल में बाड़मेर पुलिस की ओर से बाड़मेर शहर के सदर थाने के पीछे तस्कर कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर कर दिया गया था. इसके बाद से ही परिवार और समाज के लोग इस एनकाउंटर को फर्जी बता रहे हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दबाव में आकर सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी. अब इस मामले को लेकर बीजेपी के मंत्री, विधायक, जिला अध्यक्ष सहित कई नेता गृहमंत्री से इस जांच को जल्द शुरू करवाने के लिए खत लिख रहे हैं.