बाड़मेर. पूरे देश में इन दिनों नागरिकता अधिनियम कानून को लेकर भूचाल मचा हुआ है. कहीं इस कानून के समर्थन में रैलियां निकल रही है तो कई जगहों पर इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश में जिसको आजादी चाहिए उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
बाड़मेर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता लेने का नहीं नागरिकता देने का है. इससे छोटे-छोटे बच्चों और अनजान लोगों को बेवजह गुमराह किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पहले के जमाने में राजा के खिलाफ अगर लोग बोलते थे तो उसका कुछ मिनटों में शव धड़ से अलग हो जाता था. लेकिन, आज कोई भी कुछ भी मोदी के खिलाफ बोल जाता है. यही आजादी है.
पढ़ें- नागौर कांड: कांग्रेस की जांच कमेटी ने पायलट को सौंपी रिपोर्ट, SP की कार्यशैली पर उठे सवाल
कैलाश चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के नारे लगवा कर बच्चों को किस दिशा में ले जा रहे हैं, यह मालूम नहीं चल रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब देश को पाकिस्तान से खतरा नहीं बल्कि देश को तोड़ने वाले लोगों से खतरा है निश्चित रूप से सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. बता दें कि यह बात कैलाश चौधरी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कही.