ETV Bharat / state

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले कैलाश चौधरी, की ये मांग... - kailash choudhary

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की. कैलाश चौधरी ने धर्मेंद्र प्रधान से बाड़मेर में निर्माणाधीन रिफाइनरी और तेल, गैस क्षेत्र में कार्यरत कम्पनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग की.

petroleum minister dharmendra pradhan,  kailash choudhary
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले कैलाश चौधरी
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:24 AM IST

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की. कैलाश चौधरी ने धर्मेंद्र प्रधान से बाड़मेर में निर्माणाधीन रिफाइनरी और तेल, गैस क्षेत्र में कार्यरत कम्पनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने को लेकर चर्चा की. चौधरी ने रिफाइनरी क्षेत्र में एचपीसीएल के सीएसआर फंड के तहत अस्पताल और विद्यालयों के जल्द निर्माण की मांग की.

पढ़ें: सचिन पायलट कैंप के इस विधायक ने गहलोत को बताया कलयुग का भगवान

कैलाश चौधरी ने धर्मेंद्र प्रधान को बताया कि लॉकडाउन में काफी युवा बेरोजगार हुए हैं. ऐसी स्थिति में सबसे पहले रोजगार पर स्थानीय लोगों का हक है. जबकि कंपनियां बाहरी लोगों को रोजगार दे रही हैं और स्थानीय युवक बेरोजगार बैठे हैं. स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर और उनकी योग्यता के अनुसार काम दिया जाए, जो उनका हक है. धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वासन दिया है कि स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने को लेकर प्रयास किया जाएगा.

कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बताया कि संसदीय क्षेत्र में जिस तरह से स्वास्थ्य सेवाओं और संसाधनों की मांग है और कोरोना महामारी के दौरान जैसी आवश्यकता महसूस की गई, उसके अनुपात में आपूर्ति का अभाव है. इन कमियों और अभावों को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए रिफाइनरी व अन्य प्लांट्स में काम कर रही एचपीसीएल सहित बड़ी कम्पनियों के सीएचआर फंड में ज्यादा पारदर्शिता और सख्ती बढ़ाई जाए. मजबूत हेल्थ केयर सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों के निर्माण में भी इन कम्पनियों के सीएचआर फंड से बड़ी सहायता मिल सकती है.

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की. कैलाश चौधरी ने धर्मेंद्र प्रधान से बाड़मेर में निर्माणाधीन रिफाइनरी और तेल, गैस क्षेत्र में कार्यरत कम्पनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने को लेकर चर्चा की. चौधरी ने रिफाइनरी क्षेत्र में एचपीसीएल के सीएसआर फंड के तहत अस्पताल और विद्यालयों के जल्द निर्माण की मांग की.

पढ़ें: सचिन पायलट कैंप के इस विधायक ने गहलोत को बताया कलयुग का भगवान

कैलाश चौधरी ने धर्मेंद्र प्रधान को बताया कि लॉकडाउन में काफी युवा बेरोजगार हुए हैं. ऐसी स्थिति में सबसे पहले रोजगार पर स्थानीय लोगों का हक है. जबकि कंपनियां बाहरी लोगों को रोजगार दे रही हैं और स्थानीय युवक बेरोजगार बैठे हैं. स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर और उनकी योग्यता के अनुसार काम दिया जाए, जो उनका हक है. धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वासन दिया है कि स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने को लेकर प्रयास किया जाएगा.

कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बताया कि संसदीय क्षेत्र में जिस तरह से स्वास्थ्य सेवाओं और संसाधनों की मांग है और कोरोना महामारी के दौरान जैसी आवश्यकता महसूस की गई, उसके अनुपात में आपूर्ति का अभाव है. इन कमियों और अभावों को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए रिफाइनरी व अन्य प्लांट्स में काम कर रही एचपीसीएल सहित बड़ी कम्पनियों के सीएचआर फंड में ज्यादा पारदर्शिता और सख्ती बढ़ाई जाए. मजबूत हेल्थ केयर सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों के निर्माण में भी इन कम्पनियों के सीएचआर फंड से बड़ी सहायता मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.