बाड़मेर. भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एएसबी ) की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में जालौर एसीबी की टीम ने बुधवार को बाड़मेर में बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के रीजनल मैनेजर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है. मैनेजर जनरल इंश्योरेंस के क्लेम की राशि पास करने की एवज में कर रहा था 1.40 लाख रुपए की रिश्वत की मांग.
ये भी पढ़ेंः Jodhpur ACB Action: 25.21 लाख की रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार
35 हजार रुपए दे चुका था पीड़ितः बुधवार को बाड़मेर में जालौर एंटी करेप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. एसीबी टीम ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया है. जालौर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत ने बताया परिवादी ने उसके भाई की सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने के बाद एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के क्लेम के 20 लाख की राशि को जारी करने के एवज में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार 1.40 लाख रुपए की मांग कर रहा है. दो किस्तों में 35 हजार परिवादी दे चुका है और अब राशि जारी करने की एवज में शेष रही राशि की मांग रहा है. इतना ही नहीं पैसे नहीं देने पर क्लेम राशि को होल्ड करने की धमकी दे रहा है.
उन्होंने बताया कि परिवादी की इस शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के रीजनल मैनेजर राकेश कुमार को बाड़मेर रेलवे स्टेशन के पास 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रीजनल मैनेजर राजेश कुमार के अन्य ठिकानों पर भी जालोर एसीबी की टीम दबिश दे रही है. फिलहाल जालौर एसीबी की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.