बाड़मेर. अल्पसंख्यक युवक से पिटाई मामले में जांच के लिए जयपुर से IG को बाड़मेर भेजा गया. 2 दिन पहले ही अल्पसंख्यक युवक की पिटाई का मामला तूल पकड़ लिया, जिसके बाद गहलोत सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है.
घटना के 48 घंटे बाद सरकार ने जयपुर से ह्यूमन राइट्स आईजी और जोधपुर आईजी को पूरी मामले की जांच के लिए बाड़मेर भेजा. जहां पर दोनों ने पीड़ितों के साथ ही आरोपियों के पूछताछ की. पीड़ित से पूछताछ के बाद उसे मेडिकल करवाने के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां पर मेडिकल की टीम की ओर से पीड़ित का जांच किया जा रहा है.
उधर दोनों IG लगातार इस पूरे मामले में घटनास्थल के साथ ही ग्रामीण थाने में जानकारी जुटाने में जुट गए हैं. अधिकारी संबंधित कॉन्स्टेबल से लेकर सीआई से बातचीत कर रहे हैं. जिससे मामले में पुलिस की लापरवाही का कोई सुराग उनके हाथ लग सके.
पढ़ें: खबर का असरः अल्पसंख्यक युवक के साथ मारपीट के मामले में 3 पुलिसकर्मी निलंबित
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें 2 लोग एक युवक की पिटाई करते नजर आए थे. युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप था. जिसके चलते उसकी पिटाई हुई. इसके बाद 2 दिन पहले ही उसके भाई ने ग्रामीण थाने में रिपोर्ट दी थी. जिसमें पिटाई करने वाले युवकों द्वारा पीड़ित के गुप्तांगों में लोहे की रॉड डालने की बात कही गई है.