बाड़मेर. जिले से लगती देश की अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर हेरोइन तस्कर सक्रिय हो गए हैं. सीमा पार से अलग-अलग समय में दो बार हेरोइन की बड़ी खेप भारत पहुंची और आगे सप्लाई भी हो गई. इस मामले में अब पुलिस ने सीमा पार पाकिस्तान से आई हीरोइन की दो बड़ी खेप डिलीवरी लेने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल (Smuggler arrested in Barmer) करने के साथ ही 5 लाख रुपए भी बरामद किए हैं.
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल से पुलिस को जानकारी मिली कि बींजावल निवासी स्वरूपसिंह बॉर्डर पर अवांछित गतिविधियों में लिप्त है. जिस पर गडरारोड पुलिस ने स्वरूपसिंह को दस्तयाब किया. पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ में सामने आया कि सीमा पार पाकिस्तान से दो बार हेरोइन की बड़ी खेप भारत आई थी. जिसे तस्कर स्वरूप सिंह ने आगे दिल्ली व पंजाब के तस्करों को सप्लाई कर दी है. पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
पढ़ें: राजस्थान: 10 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई देने जा रहा था बंगाल
दो बार में सीमा पार से 15 पैकेट हेरोइन की खेप पहुंची भारत: बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी पर बॉर्डर के इलाके में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को दस्तयाब किया. पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त पूछताछ में तस्कर स्वरूपसिंह ने स्वीकार किया कि सीमा पार पाकिस्तान से 5 मई को 5 पैकेट ओर 27 मई को 10 पैकेट हेरोइन की खेप की भारत आई थी, जिसे आरोपी ने खुद तस्करों को सप्लाई कर दी.
पढ़ें: बाड़मेरः चार हेरोइन तस्करों को कोर्ट में किया पेश, मास्टरमाइंड को फिर से 5 दिन की रिमांड पर भेजा
आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर: पुलिस ने आरोपी तस्कर स्वरूपसिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया (Smuggler on police remand in Barmer) है. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि इसके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. बता दें कि सीमावर्ती इलाके में रहने वाले पुराने तस्कर एक बार फिर से सक्रिय हो रहे हैं. आरोपी अंतरराष्ट्रीय तस्कर स्वरूपसिंह पहले भी तारबंदी से पहले बॉर्डर पार से सोने की तस्करी में लिप्त रहा है. उसकी सीमा पार पाकिस्तान में रिश्तेदारी भी है. बताया जा रहा है कि स्वरूपसिंह के साथ उसका एक और साथी इस हेरोइन की तस्करी में लिप्त है, जो इस कार्रवाई के बाद फरार हो गया.