बाड़मेर. जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई गुरुवार को दौरे पर बाड़मेर पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में करीब 4 घंटे समीक्षा बैठक ली. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने पानी बिजली सड़क चिकित्सा आदि आधारभूत जन सेवाओं की अदायगी की विस्तृत समीक्षा की.
बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य रखते हुए जिले का सर्वांगीण विकास करावें. साथ ही अधिकारियों को कहा कि वे विभागीय योजनाओं में समय पर लक्ष्य अर्जित करें. उन्होंने जनप्रतिनिधियों की ओर बताई गई. समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने किसी भी योजना में नए कार्यों के प्रस्ताव लेने से पूर्व स्थानीय विधायक और प्रधान समेत जनप्रतिनिधियों की सहमति लेने के निर्देश दिए. वहीं ग्राम पंचायत समितियों की बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें. खाचरियावास ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भाजपा अपराध बोध से ग्रसित है
इस बैठक में आगामी गर्मियों को लेकर पानी का मुद्दा छाया रहा. बैठक में प्रभारी मंत्री ने जलदाय अधिकारियों को आगामी नहर बंदी को देखते हुए पीने के पानी का पर्याप्त मात्रा में भंडारण करने के निर्देश दिए. जिससे लोगों को नहर बंदी के दौरान पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके.
वहीं समर कंटीजेशी के कार्यों को समय पर पूर्ण कराने को कहा. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने अवैध रूप से पेयजल बेचने वाले ट्रैक्टर संचालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की समीक्षा की.