बाड़मेर. राजस्थान के बहुचर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में रविवार को सीबीआई के बाड़मेर सर्किट हाउस कैंप में कुम्हार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने अपने बयान दर्ज करवाया. साथ ही कमलेश प्रजापत से जुड़े सबूत और तथ्य सीबीआई को सोंपे.
पढ़ेंः कमलेश प्रजापत एनकाउंटर : संघर्ष समिति का पाली पुलिस पर गंभीर आरोप, सुनिये अध्यक्ष बलराम ने क्या कहा
गौरतलब है कि 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है सीबीआई की एक टीम लगातार बाड़मेर सर्किट हाउस में कैंप किए हुए हैं जो कि लगातार इस केस से जुड़े लोगों के बयान ले रही है और पूछताछ कर रही है.
कुम्हार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने रविवार को सीबीआई में अपने बयान दर्ज करने के बाद शाम को डाकबंगलो में प्रेस वार्ता का आयोजन कर अपनी बात रखते हुए कहा कि सीबीआई की ओर से उन्हें 8 अगस्त यानी आज 3 बजे पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया था.
उन्होंने बाड़मेर सीबीआई कैंप में अपने बयान और इस आंदोलन से जुड़े तथ्यों को सीबीआई को सौंपी है. जो भी घटनाक्रम हुआ और उससे जुड़े हुए तथ्य के बारे में सीबीआई को जानकारी दी.
बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में 22 अप्रैल को बाड़मेर पुलिस ने कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर उसी के घर पर कर दिया था. जिसके बाद से ही लगातार ये एनकाउंटर विवादों में आ गया था. कांग्रेस से लेकर बीजेपी के नेता और मंत्री लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. अशोक गहलोत सरकार ने इस मामले में सीबीआई की सिफारिश की थी. जिसके बाद गृह मंत्रालय ने सीबीआई की सिफारिश को मंजूर कर दिया था.