ETV Bharat / state

रहवासी ढाणी जलाने के मामलाः पीड़ित पक्ष ने SP को सौंपा ज्ञापन, नामजद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग - नामजद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

बाड़मेर में कुछ महीनों पहले अज्ञात लोगों द्वारा दो रहवासी ढाणियां जला दी गई थीं. ऐसे में इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके बाद शुक्रवार को पीड़ित पक्ष ने जिला मुख्यालय पहुंच कर एसपी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है.

रहवासी ढाणी जलाने के मामला, Residential case burning case
रहवासी ढाणी जलाने के मामले में पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई की मांग
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:42 PM IST

बाड़मेर. जिले के चौहटन के बीजराड़ थाना क्षेत्र में दो रहवासी ढाणियों जलाने के मामले में करीबन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित पक्ष ने जिला मुख्यालय पहुंच कर एसपी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही नामजद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग भी की है.

रहवासी ढाणी जलाने के मामले में कार्रवाई की मांग

दरअसल, जिले के चौहटन क्षेत्र के बीजराड़ थाना क्षेत्र में 13 जून को रतनाराम भील की ढाणी को नामजद लोगों ने आग लगाकर जला दिया था. जिसके बाद पीड़ित रतनाराम ने बीजराड़ थाने में 48/2020 में 14 जून को मामला दर्ज करवाया. जिस पर कार्रवाई नहीं होने के चलते आरोपियों के हौसले बुलंद होते गए और उक्त घटना के 22 दिन बाद हूरों का तला निवासी हखाराम भील की ढाणी में भी आग के हवाले कर दिया.

पढ़ेंः धौलपुर में चोरों का आतंक, फोटो स्टूडियो से वीडियो कैमरा सहित नकदी पर किया हाथ साफ

इसको लेकर भी 61/2020 बीजराड़ थाने में 5 जुलाई को मामला दर्ज करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसके चलते पीड़ित भील समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की.

पीड़ित ने बताया कि गांव के सामंत साहो में लगातार आतंक बढ़ता जा रहा है और लगातार भील समाज के लोगों के साथ अत्याचार कर ढाणियों को जलाया जा रहा है. मामला दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. चौहटन डिप्टी ऑफिस जाने पर भी यही जवाब मिलता है कि कार्रवाई हो जाएगी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ेंः जेल में खेलः फलोदी उप कारागृह में बंदी के साथ मारपीट, नशीले पदार्थ की पार्टी का वीडियो वायरल

जिसके चलते शुक्रवार को हम सब यहां जिला मुख्यालय पहुंचे हैं और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर नामजद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि उक्त मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर. जिले के चौहटन के बीजराड़ थाना क्षेत्र में दो रहवासी ढाणियों जलाने के मामले में करीबन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित पक्ष ने जिला मुख्यालय पहुंच कर एसपी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही नामजद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग भी की है.

रहवासी ढाणी जलाने के मामले में कार्रवाई की मांग

दरअसल, जिले के चौहटन क्षेत्र के बीजराड़ थाना क्षेत्र में 13 जून को रतनाराम भील की ढाणी को नामजद लोगों ने आग लगाकर जला दिया था. जिसके बाद पीड़ित रतनाराम ने बीजराड़ थाने में 48/2020 में 14 जून को मामला दर्ज करवाया. जिस पर कार्रवाई नहीं होने के चलते आरोपियों के हौसले बुलंद होते गए और उक्त घटना के 22 दिन बाद हूरों का तला निवासी हखाराम भील की ढाणी में भी आग के हवाले कर दिया.

पढ़ेंः धौलपुर में चोरों का आतंक, फोटो स्टूडियो से वीडियो कैमरा सहित नकदी पर किया हाथ साफ

इसको लेकर भी 61/2020 बीजराड़ थाने में 5 जुलाई को मामला दर्ज करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसके चलते पीड़ित भील समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की.

पीड़ित ने बताया कि गांव के सामंत साहो में लगातार आतंक बढ़ता जा रहा है और लगातार भील समाज के लोगों के साथ अत्याचार कर ढाणियों को जलाया जा रहा है. मामला दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. चौहटन डिप्टी ऑफिस जाने पर भी यही जवाब मिलता है कि कार्रवाई हो जाएगी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ेंः जेल में खेलः फलोदी उप कारागृह में बंदी के साथ मारपीट, नशीले पदार्थ की पार्टी का वीडियो वायरल

जिसके चलते शुक्रवार को हम सब यहां जिला मुख्यालय पहुंचे हैं और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर नामजद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि उक्त मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.