ETV Bharat / state

बाड़मेर के सिवाना में भारतीय किसान संघ का धरना, फसली बीमा क्लेम सहित कई मांगों का सौंपा ज्ञापन - bharatiya kisan sangh sivana

भारतीय किसान संघ शाखा सिवाना की बैठक पुराना थाना परिसर में आयोजित की गई. जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. बैठक में समाधान के लिए अग्रिम कार्रवाई को लेकर संगठित होकर प्रयास करने का संकल्प दोहराया गया. इसके बाद अपनी मांगों का मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया.

बाड़मेर में भारतीय किसान संघ का धरना
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 6:51 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). किसानों ने खरीफ की फसल बीमा क्लेम साल 2018 दिलवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. वहीं किसानों ने ज्ञापन में बताया कि साल 2018 में खरीफ की फसल बाजरा, मूंग, मोठ, वार आदि की बुवाई प्रथम वर्षा होने पर की गई थी. साथ ही फसलें उगकर अंकुरित होकर तैयार हुई थी. ऐसे में बारिश न होने की वजह से फसल खराब हो गई थी.

बाड़मेर में भारतीय किसान संघ धरना करते हुए

वहीं किसानों ने राष्ट्रीय कृत बैंकों के माध्यम से खरीफ फसल 2018 का बीमा प्रीमियम समय पर केसीसी खातों के माध्यम से जमा भी करवाया था. साथ ही प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत साल 2018 में शत-प्रतिशत अकाल होने के बावजूद आज तक किसानों को बीमा के नाम पर क्लेम कुछ नहीं मिला. तहसील अध्यक्ष विशनसिंह सोमडा ने बताया की किसानों के साथ घोर अन्याय हुआ है.

वहीं ज्ञापन में किसानों को शीघ्र क्लेम दिलवाने की मांग की गई है. साथ ही किसानों ने क्लेम नहीं मिलने की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है. संघ के प्रतिनिधि और किसान स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां तहसीलदार कार्यालय में नहीं मिले. आखिर किसानों ने कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया. ज्ञापन में किसानों ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर भी समाधान हेतु ज्ञापन में अपनी मांगें रखी, जो इस प्रकार है...

  • अकाल के चलते चारा, पानी, रोजगार के पुख्ता प्रबन्ध करने.
  • विद्युत बिल, अनुदान राशि का बिलों में समायोजन करने.
  • साल 2017-2018 और 2019 में अकाल के अनुदान से वंचित किसानों को अनुदान देने.
  • डिमांड राशि भरे हुए बकाया विद्युत कनेक्शन देने.
  • अकाल के चलते पशुधन बचाने के लिए सरकार शीघ्र चारा, डिपो और पशु शिविर तथा पेयजल व्यवस्था की मांग.
  • साल 2017 कृषि अनुदान से वंचित किसानों को अनुदान देने.

बकाया कृषि कनेक्शन देने तथा सरकार द्वारा घोषित दो लाख रुपए की ऋण माफी के तहत किसानों के राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण शीघ्र माफ करवाने की मांग. इस मौके पर संघ के जिला उपाध्यक्ष अनोप सिंह गोलिया, तहसील महामंत्री सुमेर सिंह बालावत, उपाध्यक्ष चतर सिंह राठौड़, सयोजक कान सिंह खिंची, समदड़ी तहसील पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह राखी, मवड़ी उपसरपंच ऊम सिंह भायल मौजूद रहे.

सिवाना (बाड़मेर). किसानों ने खरीफ की फसल बीमा क्लेम साल 2018 दिलवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. वहीं किसानों ने ज्ञापन में बताया कि साल 2018 में खरीफ की फसल बाजरा, मूंग, मोठ, वार आदि की बुवाई प्रथम वर्षा होने पर की गई थी. साथ ही फसलें उगकर अंकुरित होकर तैयार हुई थी. ऐसे में बारिश न होने की वजह से फसल खराब हो गई थी.

बाड़मेर में भारतीय किसान संघ धरना करते हुए

वहीं किसानों ने राष्ट्रीय कृत बैंकों के माध्यम से खरीफ फसल 2018 का बीमा प्रीमियम समय पर केसीसी खातों के माध्यम से जमा भी करवाया था. साथ ही प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत साल 2018 में शत-प्रतिशत अकाल होने के बावजूद आज तक किसानों को बीमा के नाम पर क्लेम कुछ नहीं मिला. तहसील अध्यक्ष विशनसिंह सोमडा ने बताया की किसानों के साथ घोर अन्याय हुआ है.

वहीं ज्ञापन में किसानों को शीघ्र क्लेम दिलवाने की मांग की गई है. साथ ही किसानों ने क्लेम नहीं मिलने की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है. संघ के प्रतिनिधि और किसान स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां तहसीलदार कार्यालय में नहीं मिले. आखिर किसानों ने कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया. ज्ञापन में किसानों ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर भी समाधान हेतु ज्ञापन में अपनी मांगें रखी, जो इस प्रकार है...

  • अकाल के चलते चारा, पानी, रोजगार के पुख्ता प्रबन्ध करने.
  • विद्युत बिल, अनुदान राशि का बिलों में समायोजन करने.
  • साल 2017-2018 और 2019 में अकाल के अनुदान से वंचित किसानों को अनुदान देने.
  • डिमांड राशि भरे हुए बकाया विद्युत कनेक्शन देने.
  • अकाल के चलते पशुधन बचाने के लिए सरकार शीघ्र चारा, डिपो और पशु शिविर तथा पेयजल व्यवस्था की मांग.
  • साल 2017 कृषि अनुदान से वंचित किसानों को अनुदान देने.

बकाया कृषि कनेक्शन देने तथा सरकार द्वारा घोषित दो लाख रुपए की ऋण माफी के तहत किसानों के राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण शीघ्र माफ करवाने की मांग. इस मौके पर संघ के जिला उपाध्यक्ष अनोप सिंह गोलिया, तहसील महामंत्री सुमेर सिंह बालावत, उपाध्यक्ष चतर सिंह राठौड़, सयोजक कान सिंह खिंची, समदड़ी तहसील पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह राखी, मवड़ी उपसरपंच ऊम सिंह भायल मौजूद रहे.

Intro:भारतीय किसान संघ ने दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन, फसली बीमा क्लेम की मांग



सिवाना। भारतीय किसान संघ शाखा सिवाना की बैठक पुराना थाना परिसर में संघ के तत्वाधान तहसील अध्यक्ष विशनसिंह सोमडा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक मे किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। तथा समस्याओं के समाधान के लिए अग्रिम कार्यवाही को लेकर संगठित होकर प्रयास करने का संकल्प दोहराया गया। बैठक के बाद संघ के प्रतिनिधि व किसान ज्ञापन देने स्थानीय तहसील कार्यालय पहुचे।



Body:किसानों ने खरीफ की फसल बीमा क्लेम वर्ष 2018 दिलवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया, वहीं किसानों ने ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2018 में खरीफ की फसल बाजरा, मुंग, मोठ, वार आदि की बुवाई प्रथम वर्षा होने पर की गई थी, साथ ही फसलें ऊगकर अंकुरित होकर तैयार हुई थी तथा बारिश् की कमी होने पर जलकर नष्ट व् जमींदोज हो गई थी, फसल खराब होने शत-प्रतिशत अकाल की वजह से नष्ट होना बताया गया, वहीं किसानों ने राष्ट्रीय कृत बैंकों के माध्यम से खरीफ फसल 2018 का बीमा प्रीमियम समय पर केसीसी खातों के माध्यम से जमा भी करवाया था,साथ् ही प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत वर्ष 2018 में सत प्रतिशत अकाल होने के बावजूद आज तक किसानों को बीमा के नाम पर क्लेम कुछ नहीं मिला। तहसील अध्यक्ष विशनसिंह सोमडा ने बताया की किसानों के साथ घोर अन्याय हुआ है वही ज्ञापन में किसानों को शीघ्र कलम दिलवाने की मांग की गई है साथ ही किसानों ने क्लेम नहीं मिलने की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है।


वही संघ के प्रतिनिधि व किसान स्थानीय तहसील कार्यालय पहुचे। जहाँ तहसीलदार कार्यालय में नही मीले। आखिर किसानों ने कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों को ग्रामीणों ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर भी समाधान हेतु ज्ञापन में अपनी मांगे रखी जिसमें अकाल के चलते चारा, पानी, रोजगार के पुख़्ता प्रबन्ध करने विधुत बिल, अनुदान राशि का बिलो में समायोजन करने, वर्ष 2017, 2018, 2019 में अकाल के अनुदान से वंचित किसानों को अनुदान देने, डिमांड राशि भरे हुए बकाया विधुत कनेक्शन देने, अकाल के चलते पशुधन बचाने के लिए सरकार शीघ्र चारा डिपो व पशु शिविर तथा पेयजल व्यवस्था की मांग की।

Conclusion:वर्ष 2017 कृषि अनुदान से वंचित किसानों को अनुदान देने, बकाया कृषि कनेक्शन देने तथा सरकार द्वारा घोषित दो लाख रुपये की ऋण माफी के तहत किसानों के राष्ट्रीयकर्त्त बैंकों के ऋण शीघ्र माफ करवाने की मांग की। इस मौके पर संघ के जिला उपाध्यक्ष अनोपसिंह गोलिया, तहसील महामंत्री सुमेरसिंह बालावत, उपाध्यक्ष चतरसिंह राठौड़, सयोजक कानसिंह खिंची, समदड़ी तहसील पूर्व अध्यक्ष विजयसिंह राखी, मवड़ी उपसरपंच ऊमसिह भायल मौजूद थे।



विजुअल

बिइटे



1. BITE भारतीय किसान संघ ,सिवाना तहसील अध्यक्ष विशनसिंह सोमडा

2. BITE भारतीय किसान संघ, समदड़ी के अध्यक्ष विजयसिंह राखी

3. BITE भारतीय किसान संघ, सिवाना तहसील मंत्री सुमेरसिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.