बाड़मेर. इस कोरोना काल में हर कोई कोविड-19 संक्रमण से बचने की जद्दोजहद में लगा हुआ है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं. जो इस वक्त में भी आपसी रंजिश के चलते एक दूसरे पर हमला बोल रहे है. ऐसी ही घटना बाड़मेर शहर से कुछ ही दूरी स्थित लालाणियों की ढाणी के पास घटित हुई. जहां पर आपसी विवाद के चलते पांच घरों को जमींदोज कर दिया गया. गनीमत यह रही कि उस समय उस घर के लोग किसी काम की वजह से बाड़मेर शहर आए हुए थे, नहीं तो उनके साथ भी मारपीट की घटना घटित हो सकती थी.
पीड़ित ओंकार राम माली ने बताया कि वह रात्रि जागरण में बाड़मेर शहर गए हुए थे. इस दौरान कुछ लोगों ने मेरे खेत में बने 5 घरों में तोड़फोड़ कर उन्हें ध्वस्त कर दिया. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं पीड़ित का आरोप है कि पुलिस इस पूरे मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
ये पढ़ें: प्रतापगढ़ का इनामी बदमाश सलमान लाला मध्य प्रदेश में गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
वहीं पीड़ित श्रवण माली ने बताया कि नामजद लोगों ने उनके खेत में बने घरों को तोड़ दिया. यह तो अच्छा हुआ कि वह लोग उस समय खेत में नहीं थे. वरना उनके ऊपर भी हमला कर दिया जाता. इन लोगों की इलाके में दादागीरी है और पुलिस की मौजूदगी में इन्होंने धमकियां भी दी हैं.
इस पूरे मामले को लेकर सदर थाना अधिकारी मूलाराम ने बताया की पीड़ितों ओंकार राम ने पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है. उनके खेत में बने 5 मकानों को तोड़ दिया है. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मौका मुआयना भी कर लिया गया है. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.