ETV Bharat / state

रागेश्वरी ऑयल फील्ड कंपनी के खिलाफ 24 घंटे से धरने पर हेमाराम चौधरी, कहा-नाजायज मांग नहीं कर रहा

हेमाराम चौधरी रागेश्वरी ऑयल फील्ड पर कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठे हेमाराम चौधरी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. हेमाराम चौधरी ने कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना नहीं हटाएंगे.

रागेश्वरी ऑयल फील्ड कंपनी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी ताजा खबर, गुड़ामालानी बाड़मेर समाचार,  Hemaram Choudhary's protest , Rageshwari Oil Field Company, Gudmalani Barmer News
हेमाराम चौधरी का धरना
author img

By

Published : May 23, 2021, 12:31 PM IST

गुड़ामालानी (बाड़मेर). राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी इस्तीफे के बाद लगातार अपने विधानसभा के दौरे पर हैं. पिछले 24 घंटे से हेमाराम चौधरी रागेश्वरी ऑयल फील्ड की साइट पर कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. हेमाराम रात के समय अकेले ही धरने पर नजर आए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों से अपील की है कि वह धरना-प्रदर्शन पर न आएं क्योंकि यह महामारी का दौर है.

हेमाराम चौधरी का धरना

हेमाराम चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना के इस दौर में वह लगातार कंपनी से सीएसआर फंड गुड़ामालानी विधानसभा के लोगों की मदद के लिए मांग रहे हैं. कंपनी के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. यह हमारा हक है और कोई नाजायज मांग नहीं कर रहा हूं. कहते हैं कि वह पहले कई बार स्थानीय लोगों के रोजगार के लिए भी कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर चुका हूं. लेकिन अधिकारी सुनते ही नहीं है. इसलिए मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ा. जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, धरना-प्रदर्शन से नहीं हटूंगा.

पढ़ें: इतिहास याद रखेगा युवाओं की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार पूरी तरह फेल रही, माफी मांगे बीजेपी के नेताः खाचरियावास

गौरतलब है कि हेमाराम चौधरी के अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेजने के बाद सचिन पायलट से लेकर पीसीसी चीफ लगातार उनसे संपर्क कर उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे थे. कल शनिवार को ही पीसीसी चीफ और हेमाराम चौधरी के बीच वार्ता होने के बाद वह अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर नजर आए थे. इस दौरान हेमाराम चौधरी ने कई स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया था और आज हेमाराम चौधरी अचानक ही तेल कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठने से बाड़मेर से लेकर जयपुर तक हड़कंप मच गया.

गुड़ामालानी (बाड़मेर). राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी इस्तीफे के बाद लगातार अपने विधानसभा के दौरे पर हैं. पिछले 24 घंटे से हेमाराम चौधरी रागेश्वरी ऑयल फील्ड की साइट पर कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. हेमाराम रात के समय अकेले ही धरने पर नजर आए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों से अपील की है कि वह धरना-प्रदर्शन पर न आएं क्योंकि यह महामारी का दौर है.

हेमाराम चौधरी का धरना

हेमाराम चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना के इस दौर में वह लगातार कंपनी से सीएसआर फंड गुड़ामालानी विधानसभा के लोगों की मदद के लिए मांग रहे हैं. कंपनी के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. यह हमारा हक है और कोई नाजायज मांग नहीं कर रहा हूं. कहते हैं कि वह पहले कई बार स्थानीय लोगों के रोजगार के लिए भी कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर चुका हूं. लेकिन अधिकारी सुनते ही नहीं है. इसलिए मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ा. जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, धरना-प्रदर्शन से नहीं हटूंगा.

पढ़ें: इतिहास याद रखेगा युवाओं की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार पूरी तरह फेल रही, माफी मांगे बीजेपी के नेताः खाचरियावास

गौरतलब है कि हेमाराम चौधरी के अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेजने के बाद सचिन पायलट से लेकर पीसीसी चीफ लगातार उनसे संपर्क कर उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे थे. कल शनिवार को ही पीसीसी चीफ और हेमाराम चौधरी के बीच वार्ता होने के बाद वह अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर नजर आए थे. इस दौरान हेमाराम चौधरी ने कई स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया था और आज हेमाराम चौधरी अचानक ही तेल कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठने से बाड़मेर से लेकर जयपुर तक हड़कंप मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.