गुड़ामालानी (बाड़मेर). राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी इस्तीफे के बाद लगातार अपने विधानसभा के दौरे पर हैं. पिछले 24 घंटे से हेमाराम चौधरी रागेश्वरी ऑयल फील्ड की साइट पर कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. हेमाराम रात के समय अकेले ही धरने पर नजर आए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों से अपील की है कि वह धरना-प्रदर्शन पर न आएं क्योंकि यह महामारी का दौर है.
हेमाराम चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना के इस दौर में वह लगातार कंपनी से सीएसआर फंड गुड़ामालानी विधानसभा के लोगों की मदद के लिए मांग रहे हैं. कंपनी के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. यह हमारा हक है और कोई नाजायज मांग नहीं कर रहा हूं. कहते हैं कि वह पहले कई बार स्थानीय लोगों के रोजगार के लिए भी कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर चुका हूं. लेकिन अधिकारी सुनते ही नहीं है. इसलिए मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ा. जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, धरना-प्रदर्शन से नहीं हटूंगा.
गौरतलब है कि हेमाराम चौधरी के अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेजने के बाद सचिन पायलट से लेकर पीसीसी चीफ लगातार उनसे संपर्क कर उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे थे. कल शनिवार को ही पीसीसी चीफ और हेमाराम चौधरी के बीच वार्ता होने के बाद वह अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर नजर आए थे. इस दौरान हेमाराम चौधरी ने कई स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया था और आज हेमाराम चौधरी अचानक ही तेल कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठने से बाड़मेर से लेकर जयपुर तक हड़कंप मच गया.