बालोतरा(बाड़मेर). ब्लॉक क्षेत्र बालोतरा में चल रहे लिसा सर्वे का सत्यापन व सेक्टर बैठक थोब और मंडली में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने कई चिकित्सा संस्थानों की जानकारी लेते हुए उसका निरीक्षण भी किया. इस दौरान बीसीएमओ डॉ. आरआर सुथार मौजूद रहे. सरवड़ी पीएचसी के क्षेत्र में आशा व एएनएम की ओर से लिसा एप की ओर से किए गए सर्वे का सत्यापन भी किया गया.
जिसके बाद संस्था प्रभारी को निर्देश दिए गए कि लिसा एप में हाई रिस्क ग्रुप का भी प्राथमिकता से सर्वे किया जाए. साथ ही बैठक में कोविड-19 के अंतर्गत सैंपल लेने के निर्देश भी दिए गए, ताकि समय रहते कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके. जानकारी के अनुसार सरवड़ी चिकित्सालय को दानदाता की ओर से पलंग उपलब्ध करवाए गए हैं, जिसका अभिनंदन किया गया.
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा व जांच योजना की ओर से डीडीसी सरवड़ी का भी निरीक्षण किया गया और संस्थान को डिलीवरी शुरू करने के निर्देश भी दिए गए. निरीक्षण के दौरान सिमरखिया पीएचसी बंद पाई गई. जिसके खिलाफ डॉ.कमलेश चौधरी ने एक्शन लेने के लिए बीसीएमओ को निर्देश दिए. जिसके बाद बीसीएमओ बालोतरा का समय-समय पर निरीक्षण कर चिकित्सा संस्थाओं पर स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.
पढ़ें: राजस्थान में सियासी हलचल के दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा चार्टर विमानों का मूवमेंट
सरवड़ी पीएचसी के भवन निर्माण के लिए दानदाता परिवार की ओर से प्रस्तावित चार बीघा जमीन दिया गया है. वहीं मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कमलेश चौधरी ने आमजन से विनम्र अपील करते हुए कहा कि जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकले और कोरोना से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पूर्ण पालना करें.