बाड़मेर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजस्थान में आरएलपी बीजेपी का गठबंधन नहीं होता तो बीजेपी का मिशन 25 पूरा नहीं होता. वहीं बीजेपी के मिशन 25 को पूरा करने में आरएलपी का अहम रोल रहा है.
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव में आरएलपी का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ तो आरएलपी ने मजबूती के बीजेपी का साथ दिया. जिसकी बदौलत बीजेपी का राजस्थान में मिशन 25 पूरा हुआ. अगर राजस्थान में बीजेपी और आरएलडी का गठबंधन नहीं होता तो बीजेपी का मिशन 25 पूरा नहीं होता.
पढ़ेंः खबर का असर: जयपुर में नगर-निगम की कार्रवाई, फायर NOC नहीं मिलने पर 4 कोचिंग और 1 लाइब्रेरी सीज
नागौर सांसद ने बताया कि आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने मिशन 25 को पूरा करने के लिए जी जान लगा दी जिसकी बदौलत राजस्थान में बीजेपी का मिशन 25 पूरा हुआ. साथ ही आरएलपी और बीजेपी के गठबंधन की वजह से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जोधपुर सीट से 3 लाख से अधिक वोटों से हार गए.