बाड़मेर. ग्रामीण थाना अंतर्गत एक निजी कंपनी में काम करने वाले एक मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मजदूर गुजरात का रहने वाला था. मृतक एक दिन पहले ही अपने गांव से काम पर लौटा था. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पढ़ें: जोधपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, वनस्पति संरक्षण अधिकारी 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
दरअसल, शनिवार को ही मृतक मजदूर गुजरात से आया था. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. मृतक के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि गुजरात के नवसारी जिले के बिलीमोरा के रहने वाले सन्तोष भाई (45) पुत्र देशराज भाई प्लांट में मजदूरी का काम करता था. एक दिन पहले ही वह अपने घर से काम पर लौटा था, मृतक लेबर कॉलोनी में रहता था.
रविवार सुबह कपड़े धोने के दौरान सन्तोष भाई की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उसके साथी मजदूर उसे जिला अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक के साथ काम करने वाले मजदूरों ने मौत की सूचना दी. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. गुजरात से परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
अवैध देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
सिवाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूटपाट और फायरिंग के बढ़ते केसों को देखते हुए पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है. शनिवार को राजूसिंह पुत्र नगसिंह के कब्जे से पुलिस ने देशी पिस्टल बरामद की. सिवाना थानाधिकारी पेमाराम ने बताया की आरोपी के खिलाफ पहले भी अपहरण और फिरौती मांगने के मुकदमें दर्ज हैं.