ETV Bharat / state

बाड़मेर में निकली गई भव्य शोभायात्रा, पालकी और छप्पन भोग का हुआ आयोजन

बाड़मेर की श्री सच्चियाय माता मंदिर से सचियाय माता जी की पालकी और छप्पन भोग के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु झूमते-नाचते नजर आए. शोभायात्रा में विशेष रूप से मनमोहक झांकियां सजाई गई. वहीं रंग-बिरंगी पोशाक पहनकर गैर नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया.

बाड़मेर समाचार, श्री सच्चियाय माता मंदिर, सच्चियाय माता जी की भव्य शोभायात्रा, barmer news, shri sachchiyya mata temple, a grand procession of sachchiyya mata ji
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 6:14 PM IST

बाड़मेर. शहर के श्री सच्चियाय माता मंदिर से सच्चियाय माता जी की पालकी और छप्पन भोग के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु नाचते झूमते नजर आए. शोभायात्रा में रंग-बिरंगे पोशाक पहने गैर नृत्य और झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. शोभायात्रा को शहर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर माता जी की पालकी का स्वागत किया. मंगलवार को शहर के ढाणी बाजार स्थित श्री सच्चियाय माता मंदिर से मनमोहक झांकियों और छप्पन भोग के साथ माता जी की पालकी शोभायात्रा निकाली गई.

बाड़मेर में निकली भव्य शोभायात्रा

शोभायात्रा में सबसे आगे ऊंट घोड़ों पर सवार धर्म-ध्वजाएं लेकर चल रहे थे, जिसके बाद डीजे की धुन के साथ माता जी की पालकी को लेकर युवा चल रहे थे. उसके साथ ही रात में माता जी की प्रतिमा के आगे छप्पन भोग से सजा हुआ था. उसके बाद युवतियां हाथों में धर्म-ध्वजाएं वह महिलाएं सिर पर कलश धारण लेकर चल रही थीं.

शोभायात्रा में सबसे पीछे ट्रैक्टरों में विशेष रूप से मनमोहक झांकियां सजाई गई थी. पालकी शोभायात्रा शहर की ढाणी बाजार श्री संख्या माता से शुरू हुई. जो कल्याणपुरा आराधना भवन प्रताप जी की पोल होते हुए दोबारा श्री सच्चियाय माता मंदिर पहुंची. पालकी को जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में सफलता के बाद कांग्रेस अब जुटी निकाय चुनाव तैयारियों में, 28 व 29 को जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में जाएंगे पर्यवेक्षक

इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने माता जी की पूजा अर्चना का छप्पन भोग का अर्पण कर प्रसादी के रूप में सभी श्रद्धालुओं में वितरण किया गया. वहीं मंगलवार रात को श्री सच्चियाय माता मंदिर ढाणी बाजार में भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा.

बाड़मेर. शहर के श्री सच्चियाय माता मंदिर से सच्चियाय माता जी की पालकी और छप्पन भोग के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु नाचते झूमते नजर आए. शोभायात्रा में रंग-बिरंगे पोशाक पहने गैर नृत्य और झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. शोभायात्रा को शहर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर माता जी की पालकी का स्वागत किया. मंगलवार को शहर के ढाणी बाजार स्थित श्री सच्चियाय माता मंदिर से मनमोहक झांकियों और छप्पन भोग के साथ माता जी की पालकी शोभायात्रा निकाली गई.

बाड़मेर में निकली भव्य शोभायात्रा

शोभायात्रा में सबसे आगे ऊंट घोड़ों पर सवार धर्म-ध्वजाएं लेकर चल रहे थे, जिसके बाद डीजे की धुन के साथ माता जी की पालकी को लेकर युवा चल रहे थे. उसके साथ ही रात में माता जी की प्रतिमा के आगे छप्पन भोग से सजा हुआ था. उसके बाद युवतियां हाथों में धर्म-ध्वजाएं वह महिलाएं सिर पर कलश धारण लेकर चल रही थीं.

शोभायात्रा में सबसे पीछे ट्रैक्टरों में विशेष रूप से मनमोहक झांकियां सजाई गई थी. पालकी शोभायात्रा शहर की ढाणी बाजार श्री संख्या माता से शुरू हुई. जो कल्याणपुरा आराधना भवन प्रताप जी की पोल होते हुए दोबारा श्री सच्चियाय माता मंदिर पहुंची. पालकी को जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में सफलता के बाद कांग्रेस अब जुटी निकाय चुनाव तैयारियों में, 28 व 29 को जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में जाएंगे पर्यवेक्षक

इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने माता जी की पूजा अर्चना का छप्पन भोग का अर्पण कर प्रसादी के रूप में सभी श्रद्धालुओं में वितरण किया गया. वहीं मंगलवार रात को श्री सच्चियाय माता मंदिर ढाणी बाजार में भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा.

Intro:बाड़मेर

बाड़मेर में निकली भव्य शोभायात्रा पालकी व छप्पन भोग का हुआ आयोजन

बाड़मेर की श्री सच्चियाय माता मंदिर से सचियाय माता जी की पालकी व छप्पन भोग के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु झूमते नाचते नजर आए शोभायात्रा में विशेष रूप से मनमोहक झांकियां सजाई गई वही रंग बिरंगी पोशाक पहनकर गैर नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया


Body:बाड़मेर की श्री सच्चियाय माता मंदिर से सचियाय माता जी की पालकी व छप्पन भोग के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु नाचते झूमते नजर आए शोभायात्रा में रंग-बिरंगे पोशाक पहने गैर नृत्य व झांकियों लोगों का मन मोह लिया शोभा यात्रा को शहर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर माता जी की पालकी का स्वागत किया मंगलवार को शहर के ढाणी बाजार स्थित श्री सच्चियाय माता मंदिर से आकर्षण झांकियों और छप्पन भोग के साथ माता जी की पालकी शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में सबसे आगे ऊंट घोड़ों पर सवार धर्म ध्वजाए लेकर चल रहे थे जिसके बाद डीजे की धुन के साथ माता जी की पालकी को लेकर युवा चल रहे थे उसके साथ ही रात में माता जी की प्रतिमा के आगे छप्पनभोग से सजा हुआ था जिसके बाद युवतियां हाथों में धर्म ध्वजाए वह महिलाएं सिर पर कलश धारण की चल रही थी


Conclusion:शोभायात्रा में सबसे पीछे ट्रैक्टरों में विशेष रूप से मनमोहक झांकियां सजाई गई थी पालकी शोभायात्रा शहर की ढाणी बाजार श्री संख्या माता से शुरू हुई जो कल्याणपुरा आराधना भवन प्रताप जी की पोल होते हुए पुन: श्री सच्चियाय माता मंदिर पहुंची पालकी को जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने माता जी की पूजा अर्चना का छप्पन भोग का अर्पण कर प्रसादी के रूप में सभी श्रद्धालुओं में वितरण किया गया वहीं आज रात्रि को श्री सच्चियाय माता मंदिर ढाणी बाजार में भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा

बाईट- सूरेश नाहटा, श्रद्धालु ,आयोजन समिति सदस्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.