बाड़मेर. गुड़ामालानी क्षेत्र के सिंधसवा हरनियान गांव में गोचर भूमि पर पिछले कई साल से बनी समाधि स्थल, जो आमजन की आस्था का प्रतीक है. उस पर अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसको रुकवाने की मांग को लेकर गोस्वामी समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपा और अतिक्रमण रुकवाने की मांग की.
ज्ञापन देने आए गोस्वामी समाज के नारायणपुरी ने बताया कि सिंधसवा हरनियान गांव में गोचर भूमि पर समाधि बनी हुई है, जो हमारी आस्था का केंद्र है. ऐसे में भू-माफिया जमीन पर कब्जा करने की नियत से समाधि स्थल पर अतिक्रमण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के साथ ही उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी को भी कई बार ज्ञापन देकर अवगत करवाया जा चुका है. बावजूद इसके, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर : अतिक्रमण रोकने के लिए पीड़ित परिवार का SP से न्याय की गुहार
इसको लेकर गोस्वामी समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. इसी के चलते जिला मुख्यालय पहुंच कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि हमारे पूर्वजों के समाधि स्थल को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाने के साथ आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए.