बायतु (बाड़मेर). जिले के बायतु में एक लड़की ने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. लड़की एक दिन पहले घर से लापता हो गई थी. जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई थी. घटना नागाणा थाना क्षेत्र के भुरटिया गांव की है.
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को किशोर कुमार ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई की उसकी लड़की गुमशुदा हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की. लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. परिवार के लोग जब बुधवार को टांके से पानी लाने गए तो उन्होंने देखा की लड़की की लाश पानी पर तैर रही है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पढ़ें: अलवर: पैर फिसलने से कुएं में गिरा किसान, इलाज के दौरान मौत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को टांके से बाहर निकाला और अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने लड़की के पिता की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है. लड़की के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
कुछ दिन पहले बाड़मेर में ऐसा ही मामला सामने आया था. नोखा गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने टांक में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. बताया गया कि नाबालिग लड़के के पिता और ताऊ के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जमीन विवाद में लड़के को परेशान किया जा रहा था. जिसके चलते उसने सुसाइड कर लिया.