ETV Bharat / state

बाड़मेर यात्रा पर गजेंद्र सिंह शेखावत, बोले - राहुल गांधी को राजस्थान में यात्रा करने मौलिक अधिकार नहीं - ETV Bharat Rajasthan news

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को बाड़मेर में (Gajendra Singh Shekhawat in Barmer) रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजस्थान में यात्रा करना मौलिक अधिकार नहीं है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसी ही गति रही तो टू-व्हीलर और ऑटो रिक्शा में बैठने जितने ही रह जाएंगे विधायक.

Gajendra Singh Shekhawat
Gajendra Singh Shekhawat
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 9:27 PM IST

बाड़मेर यात्रा पर गजेंद्र सिंह शेखावत

बाड़मेर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को बाड़मेर जिले की यात्रा पर (Gajendra Singh Shekhawat in Barmer) रहे. उन्होंने सीमावर्ती इलाकों के गांव में जन आक्रोश यात्रा समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी को राजस्थान में यात्रा करना मौलिक अधिकार नहीं है.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा साल 2018 में (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) राहुल गांधी ने किसानों से वादा किया था कि 10 तक गिनती गिनने तक 75 लाख किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा. लेकिन आज बैंकों की ओर से किसानों की जमीन नीलाम की जा रही है. इसके कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर है.

पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा : नंगे पांव चल रहे केरल के पूर्व सीएम के बेटे, कहा- कांग्रेस हार को जीत में बदलने वाली पार्टी है

इसके अलावा उन्होंने युवाओं से वादा किया था कि उन्हें बेरोजगारी भत्ता देंगे. देश में आज (Gajendra Singh Shekhawat targets Bharat Jodo Yatra) सबसे ज्यादा बेरोजगारी किसी प्रदेश में है तो वह राजस्थान में है. इसके साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था महिला सुरक्षा व भ्रष्टाचार समेत कई विषयों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा करने से पहले इन सभी विषयों का प्रतिउत्तर लेकर राजस्थान में आना चाहिए था.

पढ़ें. Bharat Jodo Yatra: आज केशोरायपाटन से शुरू हुई यात्रा, राहुल गांधी ने सफाईकर्मियों से की बात

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव का असर निश्चित रूप से देशभर में होगा. लेकिन राजस्थान में जिस तरह के हालात और परिस्थितियां हैं राजस्थान में भी 2013 में हमने एक नया कीर्तिमान बनाया था, 163 सीटें जीती थी. अबकि बार मुझे कहने की जरूरत नहीं है मेरे कहने पर अतिश्योक्ति होगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस पार्टी के विधायक में कॉम्पिटिशन चल रहा है. उनका कहना है कि हम 2023 चुनाव में इनोवा- फॉच्यूर्नर में बैठने जितने ही रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि थोड़े दिन यह गति रही तो टू-व्हीलर और ऑटो रिक्शा में बैठने जितने ही रह जाएंगे.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे. इससे पूर्व गजेंद्र सिंह शेखावत के बाड़मेर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी नेत्री डॉ प्रियंका चौधरी ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बाड़मेर यात्रा पर गजेंद्र सिंह शेखावत

बाड़मेर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को बाड़मेर जिले की यात्रा पर (Gajendra Singh Shekhawat in Barmer) रहे. उन्होंने सीमावर्ती इलाकों के गांव में जन आक्रोश यात्रा समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी को राजस्थान में यात्रा करना मौलिक अधिकार नहीं है.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा साल 2018 में (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) राहुल गांधी ने किसानों से वादा किया था कि 10 तक गिनती गिनने तक 75 लाख किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा. लेकिन आज बैंकों की ओर से किसानों की जमीन नीलाम की जा रही है. इसके कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर है.

पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा : नंगे पांव चल रहे केरल के पूर्व सीएम के बेटे, कहा- कांग्रेस हार को जीत में बदलने वाली पार्टी है

इसके अलावा उन्होंने युवाओं से वादा किया था कि उन्हें बेरोजगारी भत्ता देंगे. देश में आज (Gajendra Singh Shekhawat targets Bharat Jodo Yatra) सबसे ज्यादा बेरोजगारी किसी प्रदेश में है तो वह राजस्थान में है. इसके साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था महिला सुरक्षा व भ्रष्टाचार समेत कई विषयों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा करने से पहले इन सभी विषयों का प्रतिउत्तर लेकर राजस्थान में आना चाहिए था.

पढ़ें. Bharat Jodo Yatra: आज केशोरायपाटन से शुरू हुई यात्रा, राहुल गांधी ने सफाईकर्मियों से की बात

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव का असर निश्चित रूप से देशभर में होगा. लेकिन राजस्थान में जिस तरह के हालात और परिस्थितियां हैं राजस्थान में भी 2013 में हमने एक नया कीर्तिमान बनाया था, 163 सीटें जीती थी. अबकि बार मुझे कहने की जरूरत नहीं है मेरे कहने पर अतिश्योक्ति होगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस पार्टी के विधायक में कॉम्पिटिशन चल रहा है. उनका कहना है कि हम 2023 चुनाव में इनोवा- फॉच्यूर्नर में बैठने जितने ही रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि थोड़े दिन यह गति रही तो टू-व्हीलर और ऑटो रिक्शा में बैठने जितने ही रह जाएंगे.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे. इससे पूर्व गजेंद्र सिंह शेखावत के बाड़मेर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी नेत्री डॉ प्रियंका चौधरी ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.