ETV Bharat / state

बाड़मेर: नकली सोना बेचने वाला ठग गिरोह सक्रिय, कई लोगों को बनाया शिकार

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 3:28 AM IST

बाड़मेर के सिवाना उपखण्ड में ठगी की एक वारदात सामने आई है. जिसमें ठगों के गिरोह ने बालोतरा के एक व्यक्ति को सिवाना बुलाकर नकली सोना बेच दिया. ठगों ने पीड़ित से 3 लाख की ठगी कर ली. गत कई दिनों से क्षेत्र में नकली सोना बेचने का ठग गिरोह सक्रिय हैं.

सिवाना में नकली सोने ठगी, Fake Gold Fraud in Sewana
नकली सोना बेचकर ठगी

सिवाना (बाड़मेर). लोगों के साथ जालसाजी और ठगी करने के तरह तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. इन दिनों इलाके में ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका इजाद कर दिया है. ठग गड़ा हुआ धन और सोना मिलने की बातों से लोगों को भ्रमित कर प्रलोभन देकर ठगी कर रहे हैं. इलाके में आज कल सोना बेचने का गोरखधंधा करने का गिरोह सक्रिय होते जा रहा है. जिनके जाल में अब सिवाना और बालोतरा के लोग भी आ चुके हैं. ठगों ने शनिवार को सिवाना कस्बे में बालोतरा निवासी एक दुकानदार को बुलाया और उसे आधा किलो नकली सोना बेचकर अपना शिकार बनाया है.

सिवाना में नकली सोने ठगी, Fake Gold Fraud in Sewana
नकली सोना बेचकर ठगी

सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि, घटना के संबंध में मदनलाल माली ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसमें पीड़ित ने बताया कि गत 10-15 दिनों पहले एक अज्ञात व्यक्ति दो-चार बार उनकी दुकान पर आया. उसने कहा कि, वह कमठा कार्य में नीव खुदाई की मजदूरी का काम करता है. उसे एक जगह नीव खुदाई के दौरान गढ़ा हुआ सोना मिला था. वर्तमान में बहन की शादी करने से उन पर कर्जा चढ़ गया है. इसलिए उनको सोना बेचना है. इस प्रकार से ठग ने दुकानदार को झूठी बातों में फसाकर दुकानदार को सस्ते में सोना बेचने का प्रलोभन दिया.

ये पढ़ें: बाड़मेर में 3 दिन तक चलेगा 'विशेष' अभियान, निजी अस्पताल का भी करेंगे अधिग्रहण : विधायक मेवाराम

बता दें कि, दुकानदार को विश्वास में लेने के लिए उक्त सोने के सैंपल भी दिए. जो जांच में असली पाए गए. इसके बाद दुकानदार द्वारा सोना खरीदने की हामी भरने पर ठग ने उनको सोने की डिलिवरी सिवाना में देने को कहा. ठगों ने अपनी योजना के मुताबिक शनिवार को दुकानदार को सिवाना बुलाया. शनिवार सुबह लगभग दो ठगों ने आधा किलो नकली सोना देकर दुकानदार से 3 लाख रुपये ऐंठकर रफूचक्कर हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये पढ़ें: बूंदी: चाकू से युवक की हत्या करने के मामले में दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ठग गिरोह ने ऐसी ही ठगी की चार-पांच वारदातों को सिवाना-बालोतरा उपखण्ड में अंजाम दिया है. वहीं यह जानकारी भी आ रही हैं कि, सिवाना निवासी एक व्यक्ति के साथ ठगों ने जालोर जिले के बिशनगढ़ कस्बे में बुलाकर ठगी की हैं. इस तरह से इन दिनों क्षेत्र में नकली सोना देकर ठगी करने के मामले बढ़ रहे हैं.

सिवाना (बाड़मेर). लोगों के साथ जालसाजी और ठगी करने के तरह तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. इन दिनों इलाके में ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका इजाद कर दिया है. ठग गड़ा हुआ धन और सोना मिलने की बातों से लोगों को भ्रमित कर प्रलोभन देकर ठगी कर रहे हैं. इलाके में आज कल सोना बेचने का गोरखधंधा करने का गिरोह सक्रिय होते जा रहा है. जिनके जाल में अब सिवाना और बालोतरा के लोग भी आ चुके हैं. ठगों ने शनिवार को सिवाना कस्बे में बालोतरा निवासी एक दुकानदार को बुलाया और उसे आधा किलो नकली सोना बेचकर अपना शिकार बनाया है.

सिवाना में नकली सोने ठगी, Fake Gold Fraud in Sewana
नकली सोना बेचकर ठगी

सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि, घटना के संबंध में मदनलाल माली ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसमें पीड़ित ने बताया कि गत 10-15 दिनों पहले एक अज्ञात व्यक्ति दो-चार बार उनकी दुकान पर आया. उसने कहा कि, वह कमठा कार्य में नीव खुदाई की मजदूरी का काम करता है. उसे एक जगह नीव खुदाई के दौरान गढ़ा हुआ सोना मिला था. वर्तमान में बहन की शादी करने से उन पर कर्जा चढ़ गया है. इसलिए उनको सोना बेचना है. इस प्रकार से ठग ने दुकानदार को झूठी बातों में फसाकर दुकानदार को सस्ते में सोना बेचने का प्रलोभन दिया.

ये पढ़ें: बाड़मेर में 3 दिन तक चलेगा 'विशेष' अभियान, निजी अस्पताल का भी करेंगे अधिग्रहण : विधायक मेवाराम

बता दें कि, दुकानदार को विश्वास में लेने के लिए उक्त सोने के सैंपल भी दिए. जो जांच में असली पाए गए. इसके बाद दुकानदार द्वारा सोना खरीदने की हामी भरने पर ठग ने उनको सोने की डिलिवरी सिवाना में देने को कहा. ठगों ने अपनी योजना के मुताबिक शनिवार को दुकानदार को सिवाना बुलाया. शनिवार सुबह लगभग दो ठगों ने आधा किलो नकली सोना देकर दुकानदार से 3 लाख रुपये ऐंठकर रफूचक्कर हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये पढ़ें: बूंदी: चाकू से युवक की हत्या करने के मामले में दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ठग गिरोह ने ऐसी ही ठगी की चार-पांच वारदातों को सिवाना-बालोतरा उपखण्ड में अंजाम दिया है. वहीं यह जानकारी भी आ रही हैं कि, सिवाना निवासी एक व्यक्ति के साथ ठगों ने जालोर जिले के बिशनगढ़ कस्बे में बुलाकर ठगी की हैं. इस तरह से इन दिनों क्षेत्र में नकली सोना देकर ठगी करने के मामले बढ़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.