बाड़मेर. जिले के रेलवे ग्राउंड मैदान में शनिवार से रावणा राजपूत समाज की जिला स्तरीय चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. चार दिवसीय इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर परिषद के सभापति दिलीप माली और रावणा राजपूत समाज के नगर अध्यक्ष देवीसिंह राठौड़ ने किया.
इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने बल्ले से शॉट मार कर क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया. पहला मैच बलदेव नगर वर्सेस खार्ची ग्रुप की टीम के बीच खेला गया. इसके लिए नगर परिषद सभापति ने सिक्का उछाल कर टॉस किया. जिसमें बलदेव नगर टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इस जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रावणा राजपूत समाज की 16 टीमें भाग लेंगी.
ये भी पढ़ेंः बाड़मेर: दिव्यांग के साथ सगे भतीजे ने की धोखाधड़ी, बैंक से निकाले 22 हजार रुपये
रावणा राजपूत समाज के जिला महामंत्री हरि सिंह राठौड़ ने बताया कि, जिला स्तरीय चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में रावणा राजपूत समाज की 16 टीमें भाग लेंगी और ये प्रतियोगिता 4 दिन तक चलेगी. पहला मैच बलदेव नगर बनाम खार्ची ग्रुप के बीच खेला जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार नियमों में कई बदलाव किए गए हैं. साथ ही इस बार ग्राम पंचायत स्तर तक की टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं और जो टीम विजेता रहेगी उसे ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार दिया जाएगा.