ETV Bharat / state

पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी पहुंचे बाड़मेर प्रवास, कहा-ईश्वर ने पुलिस विभाग में कार्य करने का दूसरी बार दिया मौका - महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर

न्यायालय से राहत मिलने के बाद शुक्रवार को पूर्व IPS पंकज चौधरी बाड़मेर प्रवास पहुंचे. जहां उन्होंने राजस्थान में एसीबी की कार्रवाईयों को सराहनीय बताया और भ्रष्ट तंत्र पर लगातार नकेल कसने की भी अपील की.

Former IPS Pankaj Chaudhary reached Barmer, पूर्व IPS पंकज चौधरी पहुंचे बाड़मेर
पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी पहुंचे बाड़मेर प्रवास
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 10:01 PM IST

बाड़मेर. पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी की बर्खास्तगी को न्यायालय ने रद्द कर दिया है. न्यायालय से राहत मिलने के बाद पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी शुक्रवार को बाड़मेर प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान पंकज चौधरी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय बालोतरा पचपदरा बायतु सहित विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर युवाओं को मोटिवेट किया.

पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी पहुंचे बाड़मेर प्रवास

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भी मोटिवेशन को लेकर पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी का कार्यक्रम जाट चैरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम के बाद जाट चैरिटेबल ट्रस्ट में प्रेस वार्ता का आयोजन कर न्यायालय से मिली राहत को ईश्वर की ओर से दिया गया दूसरा मौका बताया. पंकज चौधरी ने कहा कि ईश्वर ने पुलिस विभाग में कार्य करने का दूसरी बार मौका दिया है, ऐसे में पीड़ित परिवारों को न्याय कैसे मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.

साथ ही उन्होंने राजस्थान में एसीबी की कार्रवाईयों को सराहनीय बताया और भ्रष्ट तंत्र पर लगातार नकेल कसने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि मैने हमेशा से ना जाती ना धर्म देश सर्वोपरि की भावना के अनुरूप कार्य किया है और आगे भी करता रहूंगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण कैट की प्रधान पीठ से बर्खास्तगी का आदेश रद्द होने के बाद उन्होंने दो दिन पहले ही मुख्य सचिव और कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव से मुलाकात कर जॉइनिंग देने के लिए अपना रिप्रेजेंटेशन दे चुके हैं.

पढ़ें- कांग्रेस ने निकाली किसानों के समर्थन में पदयात्रा, वैभव गहलोत हुए शामिल

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पंकज चौधरी को अपनी मौजूदा पत्नी से तलाक की दिए बिना दूसरी महिला के साथ पत्नी के रूप में संबंध स्थापित करने के मामले में दोषी मानते हुए सेवा से बर्खास्त किया गया था. बता दें कि पंकज चौधरी ने सेवारत रहते हुए राजस्थान के कई जिलों में एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दी. 2013 में गाजी फकीर की हिस्ट्री वापस खोलकर चर्चाओं में आए थे.

पुलिस लाइन में चल रहे 7 दिवसीय महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का संपन्न

बाड़मेर पुलिस की ओर से पुलिस लाइन में चल रहे सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उन्हें आत्म रक्षा हेतु सशक्त बनाने अपने अधिकारों, कानून के बारे में सजग करने और महिला अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से किया गया.

बाड़मेर. पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी की बर्खास्तगी को न्यायालय ने रद्द कर दिया है. न्यायालय से राहत मिलने के बाद पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी शुक्रवार को बाड़मेर प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान पंकज चौधरी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय बालोतरा पचपदरा बायतु सहित विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर युवाओं को मोटिवेट किया.

पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी पहुंचे बाड़मेर प्रवास

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भी मोटिवेशन को लेकर पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी का कार्यक्रम जाट चैरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम के बाद जाट चैरिटेबल ट्रस्ट में प्रेस वार्ता का आयोजन कर न्यायालय से मिली राहत को ईश्वर की ओर से दिया गया दूसरा मौका बताया. पंकज चौधरी ने कहा कि ईश्वर ने पुलिस विभाग में कार्य करने का दूसरी बार मौका दिया है, ऐसे में पीड़ित परिवारों को न्याय कैसे मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.

साथ ही उन्होंने राजस्थान में एसीबी की कार्रवाईयों को सराहनीय बताया और भ्रष्ट तंत्र पर लगातार नकेल कसने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि मैने हमेशा से ना जाती ना धर्म देश सर्वोपरि की भावना के अनुरूप कार्य किया है और आगे भी करता रहूंगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण कैट की प्रधान पीठ से बर्खास्तगी का आदेश रद्द होने के बाद उन्होंने दो दिन पहले ही मुख्य सचिव और कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव से मुलाकात कर जॉइनिंग देने के लिए अपना रिप्रेजेंटेशन दे चुके हैं.

पढ़ें- कांग्रेस ने निकाली किसानों के समर्थन में पदयात्रा, वैभव गहलोत हुए शामिल

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पंकज चौधरी को अपनी मौजूदा पत्नी से तलाक की दिए बिना दूसरी महिला के साथ पत्नी के रूप में संबंध स्थापित करने के मामले में दोषी मानते हुए सेवा से बर्खास्त किया गया था. बता दें कि पंकज चौधरी ने सेवारत रहते हुए राजस्थान के कई जिलों में एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दी. 2013 में गाजी फकीर की हिस्ट्री वापस खोलकर चर्चाओं में आए थे.

पुलिस लाइन में चल रहे 7 दिवसीय महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का संपन्न

बाड़मेर पुलिस की ओर से पुलिस लाइन में चल रहे सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उन्हें आत्म रक्षा हेतु सशक्त बनाने अपने अधिकारों, कानून के बारे में सजग करने और महिला अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.