बाड़मेर. गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले मारवाड़ के जाने-माने भामाशाह समाजसेवी तनसिंह चौहान की प्रथम पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई. इस अवसर पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के गांधीनगर मुख्य मार्ग का नामकरण भामाशाह तनसिंह चौहान मार्ग नाम से किया गया. इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, जोगेंद्र सिंह चौहान सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों के साथ नामकरण पट्टी का लोकार्पण किया गया.
इसी तरह आदर्श स्टेडियम में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान रक्तवीरों को राजेंद्र सिंह चौहान की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की गई.
इस मौके पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि भामाशाह समाजसेवी तनसिंह चौहान की ओर से किए गए कार्यों की वजह से आज जनता उनकी कायल है और जनता उन्हें हमेशा याद रखेगी. साथ ही कहा कि मुझे खुशी है कि स्वर्गीय तन सिंह चौहान के दोनों पुत्र जोगेंद्र सिंह चौहान और राजेंद्र सिंह चौहान अपने पिता के दिखाए मार्ग पर चलकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं.
समाजसेवी राम सिंह बोथिया ने बताया कि आम जन के हितैषी बड़े भामाशाह स्वर्गीय तन सिंह चौहान की स्मृति में बाड़मेर-जैसलमेर के हर गांव में लोग कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि तन सिंह चौहान ने छोटी उम्र में अर्श से फर्श तक का सफर तय किया. बड़े-बड़े नेताओं और सत्ता में चाहे कोई भी पार्टी रही हो लेकिन उनके साथ संबंध हमेशा मधुर रखे.
पढ़ें- बाड़मेरः महाविद्यालय से EVM हटाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन
बोथिया ने बताया कि वे हमेशा गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए तत्पर रहे. इन की दर से कभी कोई निराश होकर नहीं लौटा. यही वजह है कि आज पूरे मारवाड़ क्षेत्र में उनकी पुण्यतिथि पर अपनी स्वेच्छा से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को भामाशाह स्वर्गीय तन सिंह चौहान की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जिले भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन पूरे दिन किया जाएगा.