बाड़मेर. कोतवाली थाना अंतर्गत जवाहर चौक स्थित एक दुकान में शनिवार को अचानक ही शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और दुकान से धुआं ही धुआं निकलना शुरू हो गया. उसके बाद आसपास के लोगों की सूचना पर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके पर लगी लोगों की भीड़ को हटाया. वहीं 3 फायर बिग्रेड की गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं सूचना मिलने पर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली भी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: उदयपुर: अंबेरी इलाके में चिरवा टनल के समीप ट्रक में लगी आग, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान
नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने बताया कि वार्ड नंबर 6 के पार्षद के द्वारा एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया और मैं खुद भी मौके पर पहुंचा हूं. उन्होंने बताया कि एक रेफ्रिजरेशन की दुकान थी, जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल गया है. फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर अब आग पर काबू पा लिया है, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है.