बाड़मेर. मंगलवार को बाड़मेर के पचपदरा थाना इलाके रिफाइनरी के पास निजी बस में अचानक आग (Fire broke out in Passenger bus) लग गई. लेकिन गनीमत यह रही कि बस की कोई सवारी हताहत नहीं हुई. हादसे में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
जानकारी के मुताबिक, पचपदरा रिफाइनरी के पास हाईवे पर बाड़मेर से सीकर की ओर जा रही बस में अचानक आग लग गई. गनीमत यह रही कि जैसे ही आग लगी तो बस में सवार सभी सवारियां उतर गईं. इसके बाद आग चारों तरफ फैल गई. देखते-देखते बस पूरी जलकर खाक हो गई.
पढ़ें : Behror news: शराब के नशे में ट्रैक्टर चालक ने मारी बाइक को टक्कर, महिला ने की जमकर पिटाई
हादसे की सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. काफी देर तक हाइवे जाम रहा. पुलिस ने बस को एक तरफ करवाकर हाईवे को खुलवा दिया है. वहीं बस की सवारियों को अन्य बसों से भेजा जा रहा है.