बालोतरा (बाड़मेर). पचपदरा पुलिस थाने के सामने बनी कच्ची बस्ती के एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे घर में रखा सामान और नकदी सहित बिस्तर-कपड़े जलकर खाक हो गए. बता दें कि छप्पर में 15 दिन की बच्ची और उसकी मां मौजूद थी, जो समय रहते तुरंत बाहर निकल आए. पीड़ित मंगलाराम भील ने बताया कि उसकी पुत्री ने 15 दिन पहले ही बच्ची को जन्म दिया था.
समय रहते महिला की सजगता के चलते मां और बेटी आग के चपेट में आने से बच गए. आग लगता देख ग्रामीण और पास से ही गुजर रहे पानी टैंकर चालक (देवाराम) ने पानी डालकर आग पर काबू पाया.
पढ़ें: बंद नहीं होने देंगे मालाणी Express, बाड़मेर में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा : मंत्री कैलाश चौधरी
कच्ची बस्ती में आग लगने से परिवार अब बेघर हो गया है. इस दौरान घरेलू सामान, नकदी सहित बिस्तर-कपड़े जलकर खाक हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पचपदरा भू-अभिलेख निरीक्षक वीरेंद्र सिंह और पटवारी महेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. इसके अलावा बालोतरा से दो फायर ब्रिगेड भी पहुंचीं. पचपदरा पुलिस सहायक उप निरीक्षक अमराराम ने घटना स्थल का मुआयना किया.