ETV Bharat / state

बाड़मेर: बालोतरा कच्ची बस्ती में स्थित एक घर में लगी आग, बाल-बाल बचे मां और बेटी - 15 दिन की बच्ची

बाड़मेर में कच्ची बस्ती में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस दौरान 15 दिन की बच्ची और उसकी मां ने आनन-फानन में अपनी जान बचाई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

बाड़मेर की खबर, fire broke out in a house, अज्ञात कारणों से लगी आग
आग बुझाते ग्रामीण और पानी टैंकर चालक
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 12:00 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). पचपदरा पुलिस थाने के सामने बनी कच्ची बस्ती के एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे घर में रखा सामान और नकदी सहित बिस्तर-कपड़े जलकर खाक हो गए. बता दें कि छप्पर में 15 दिन की बच्ची और उसकी मां मौजूद थी, जो समय रहते तुरंत बाहर निकल आए. पीड़ित मंगलाराम भील ने बताया कि उसकी पुत्री ने 15 दिन पहले ही बच्ची को जन्म दिया था.

कच्ची बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग

समय रहते महिला की सजगता के चलते मां और बेटी आग के चपेट में आने से बच गए. आग लगता देख ग्रामीण और पास से ही गुजर रहे पानी टैंकर चालक (देवाराम) ने पानी डालकर आग पर काबू पाया.

पढ़ें: बंद नहीं होने देंगे मालाणी Express, बाड़मेर में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा : मंत्री कैलाश चौधरी

कच्ची बस्ती में आग लगने से परिवार अब बेघर हो गया है. इस दौरान घरेलू सामान, नकदी सहित बिस्तर-कपड़े जलकर खाक हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पचपदरा भू-अभिलेख निरीक्षक वीरेंद्र सिंह और पटवारी महेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. इसके अलावा बालोतरा से दो फायर ब्रिगेड भी पहुंचीं. पचपदरा पुलिस सहायक उप निरीक्षक अमराराम ने घटना स्थल का मुआयना किया.

बालोतरा (बाड़मेर). पचपदरा पुलिस थाने के सामने बनी कच्ची बस्ती के एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे घर में रखा सामान और नकदी सहित बिस्तर-कपड़े जलकर खाक हो गए. बता दें कि छप्पर में 15 दिन की बच्ची और उसकी मां मौजूद थी, जो समय रहते तुरंत बाहर निकल आए. पीड़ित मंगलाराम भील ने बताया कि उसकी पुत्री ने 15 दिन पहले ही बच्ची को जन्म दिया था.

कच्ची बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग

समय रहते महिला की सजगता के चलते मां और बेटी आग के चपेट में आने से बच गए. आग लगता देख ग्रामीण और पास से ही गुजर रहे पानी टैंकर चालक (देवाराम) ने पानी डालकर आग पर काबू पाया.

पढ़ें: बंद नहीं होने देंगे मालाणी Express, बाड़मेर में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा : मंत्री कैलाश चौधरी

कच्ची बस्ती में आग लगने से परिवार अब बेघर हो गया है. इस दौरान घरेलू सामान, नकदी सहित बिस्तर-कपड़े जलकर खाक हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पचपदरा भू-अभिलेख निरीक्षक वीरेंद्र सिंह और पटवारी महेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. इसके अलावा बालोतरा से दो फायर ब्रिगेड भी पहुंचीं. पचपदरा पुलिस सहायक उप निरीक्षक अमराराम ने घटना स्थल का मुआयना किया.

Intro:rj_bmr_aag_se_makan_khak_avbb_rjc10097


आग लगने के बाद 15 दिन की नन्ही जान को बचाने दौड़ी महिला

बालोतरा- पचपदरा पुलिस थाने के सामने बनी कच्ची बस्ती के एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से घर का सामान, नकदी सहित बिस्तर-कपड़े जलकर खाक हो गए। छप्परे में 15 दिन की बच्ची व उसकी मां थी, जो समय रहते तुरंत बाहर निकल आए। मंगलाराम भील ने बताया कि उसकी पुत्री ने 15 दिन पहले ही बच्ची को जन्म दिया था। समय रहते महिला की सजगता से छप्परे से बाहर आ गए तथा जान बचाई। आग को लगता देख ग्रामीणों व पास से ही गुजर रहे पानी टैंकर चालक देवाराम ने पानी डालकर काबू पाया। Body:बता दे कि पचपदरा में कच्ची बस्ती में आग लगने से परिवार अब आसमान तले आ गया है। वही आग लगने के बाद आग में अपनी व अपनी नन्ही जान को बचाने को लेकर महिला अपने 15 दिन के बच्चे को लेकर बाहर दौड़ी।आग से घरेलू सामान, नकदी सहित बिस्तर-कपड़े जलकर खाक हुआ है। पास से ही निकल रहे पानी के टैंकर चालक ने पानी डाल आग पर काबू पाया।
सूचना पर पचपदरा भू-अभिलेख निरीक्षक वीरेंद्र सिंह व पटवारी महेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। बालोतरा से दो फायर ब्रिगेड भी पहुंचीं। पचपदरा पुलिस सहायक उप निरीक्षक अमराराम ने घटना स्थल का मुआयना किया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.