बाड़मेर. जिले के सदर थाना अंतर्गत सरणु गांव के पास दो ट्रकों में जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद ट्रक में आग लग गई. वहीं ट्रक चालक ट्रक में ही फस गया, आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग से झुलसने के कारण ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जांच अधिकारी दुर्गा राम ने बताया कि रविवार देर रात गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि सरणु गांव के पास आमने-सामने से आ रहे दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद ट्रक में आग लग गई. जिसकी सूचना पर तुरंत ही मौके पर पहुंचे, वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें- भरतपुर में महापंचायत कर ग्रामीणों ने दी चेतावनी, मांग पूरी नहीं होने पर 20 जनवरी को होगा हाईवे जाम
इस हादसे में ट्रक चालक ट्रक के केबिन में बुरी तरह फस गया था. जिसके बाद जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि मृतक चालक की शिनाख्त चुतराराम उम्र 30 वर्ष निवासी दुधा बेरी के रूप में की गई है. मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां सोमवार को मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.