बाड़मेर. जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र के आलपुरा गांव के पास मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा दो टैंकरों के बीच हुआ. हादसा इतना भीषण था कि एक टैंकर के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साथ ही दो लोगों को गंभीर हालत में एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया. जिसमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
एक अन्य घायल की हालत गंभीर होने पर उसे सांचौर रेफर किया गया है. हादसे की सूचना के बाद गुडामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं क्रेन और जेसीबी की मदद से दबे हुए दो युवकों के शवों को बाहर निकाला. मिली जानकारी के अनुसार एक टैंकर में केमिकल और दूसरे में पेट्रोलियम पदार्थ भरा था. जिससे आग लगने की भी आशंका बनी हुई थी.
ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा मेगा हाईवे की लापरवाही की वजह से हुआ है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं. कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया. गांव वालों ने कई बार इस सड़क के बारे में अधिकारियों के साथ ही नेताओं को भी बताया लेकिन कोई भी उनकी सुनने को तैयार नहीं है. उधर मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.