बाड़मेर. जिले के ग्रामीण थाना इलाके में रविवार को एनएच 68 पर एक हाइड्रा क्रेन ने स्कूटी सवार महिला सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, हादसे की सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को भी कब्जे में लिया है.
ग्रामीण थाने के हेड कांस्टेबल धन्नाराम ने बताया कि एनएच 68 पर मेडिकल कॉलेज के पास हाइड्रा क्रेन के एक स्कूटी को टक्कर मारने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो एक महिला की मौत हो गई थी. हादसे की जानकारी महिला के परिजनों को दी गई. मृतका की शिनाख्त पवनीदेवी (41) पत्नी धर्माराम निवासी उत्तरलाई के रूप में की गई है. महिला रविवार को अपने मेडिकल कॉलेज के पास स्थित प्लॉट से बाड़मेर शहर की तरफ जा रही थी, तभी हाइड्रा क्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी.
पढ़ें. Rajasthan : बाड़मेर में टैंकर और ट्रेलर की भिड़ंत के बाद लगी आग, दो चालक जिंदा जले
निम्बाणियो की गांव में कार्यरत थी महिला सीएचओ : मृतका के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों ने रिपोर्ट दी है, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. महिला निम्बाणियो की गांव में महिला सीएचओ के पद पर कार्यरत थी. फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. जांच के बाद ही हादसे के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.