चौहटन (बाड़मेर). कस्बे के वांकलसरा बस्ती में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने अपने 10 वर्षीय बेटे को टैंक में डाल कर खुद भी टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली है. टैंक के पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है, कि मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त था.
वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को टैंक से बाहर निकलवाया और अपने कब्जे में किया. जानकारी के मुताबिक कल्ला राम (50) पुत्र हंसाराम मेघवाल ने अपने 10 साल के बेटे भोजराज को टैंक में फेंककर खुद भी छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
वहीं आत्महत्या की खबर मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसकी सूचना मिलते ही चौहटन पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है, कि कलाराम मानसिक रूप से तनावग्रस्त रह रहा था. उसके तीन बेटे और दो बेटियां हैं. आत्महत्या के दौरान घर में दूसरे सदस्य मौजूद नहीं थे. उसकी पत्नी चार-पांच दिन पहले अपने पीहर गई हुई थी.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर: बाजार बंद कर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, चोरी की वारदातों के खुलासे को लेकर दिया ज्ञापन
पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की तलाश कर रही है.