ETV Bharat / state

पाकिस्तान से आ रही टिड्डी सेना को मुंह तोड़ जबाब दे रही है भारत की किसान सेना - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर में टिड्डियों से निपटने के लिए किसानों ने अपनी सेना बना ली है. इसके बाद लगातार टिड्डियों पर नियंत्रण करने में जुटे हुए हैं. किसानों की यह सेना रात को पहुंचकर अपने ऑपरेशन को अंजाम देती है.

बाड़मेर में किसानों की सेना, farmers army in barmer
टिड्डी सेना से निपटने के लिए बनी किसान सेना
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 1:23 PM IST

बाड़मेर. जिले में टिड्डी दल का अटैक जारी है. लेकिन अब पाकिस्तान से आने वाली इस आफत को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए बाड़मेर, जैसलमेर की किसान सेना डटी हुई है. बाड़मेर, जैसलमेर के किसानों ने इस आपदा से निपटने के लिए सेना बना दी है. ये सेना पिछले आठ दिनों से लगातार दुश्मनों का खात्मा करने में जुटी है.

टिड्डी सेना से निपटने के लिए बनी किसान सेना

टिड्डी अटैक से राजस्थान में सबसे ज्यादा नुकसान बाड़मेर जिले में हुआ है. आलम यह है, कि टिड्डी दल एक के बाद एक इलाका चट कर रहा है. लेकिन अब बाड़मेर और जैसलमेर के किसानों ने अपनी सेना बना ली है. मैदान में आठ दिनों से डटकर मुकाबला कर रही है.

ये पढ़ेंः राजस्थान में टिड्डी दल से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर

जहां पर भी पाकिस्तान से टिड्डी सेना आती है. किसानों की यह सेना रात को पहुंचकर ऑपरेशन को अंजाम देती है. रात से शरू होकर सुबह तक ऑपरेशन चलता है. इस सेना का पूरा कैंप होता है. ये सेना रात को 5 डिग्री में भी डटी रहती है. सबसे बड़ी बात यह है, कि किसान सेना सरकार की मदद के साथ ही अपने ट्रैक्टर लेकर दूसरे किसानों की मदद भी करती है.

बाड़मेर. जिले में टिड्डी दल का अटैक जारी है. लेकिन अब पाकिस्तान से आने वाली इस आफत को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए बाड़मेर, जैसलमेर की किसान सेना डटी हुई है. बाड़मेर, जैसलमेर के किसानों ने इस आपदा से निपटने के लिए सेना बना दी है. ये सेना पिछले आठ दिनों से लगातार दुश्मनों का खात्मा करने में जुटी है.

टिड्डी सेना से निपटने के लिए बनी किसान सेना

टिड्डी अटैक से राजस्थान में सबसे ज्यादा नुकसान बाड़मेर जिले में हुआ है. आलम यह है, कि टिड्डी दल एक के बाद एक इलाका चट कर रहा है. लेकिन अब बाड़मेर और जैसलमेर के किसानों ने अपनी सेना बना ली है. मैदान में आठ दिनों से डटकर मुकाबला कर रही है.

ये पढ़ेंः राजस्थान में टिड्डी दल से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर

जहां पर भी पाकिस्तान से टिड्डी सेना आती है. किसानों की यह सेना रात को पहुंचकर ऑपरेशन को अंजाम देती है. रात से शरू होकर सुबह तक ऑपरेशन चलता है. इस सेना का पूरा कैंप होता है. ये सेना रात को 5 डिग्री में भी डटी रहती है. सबसे बड़ी बात यह है, कि किसान सेना सरकार की मदद के साथ ही अपने ट्रैक्टर लेकर दूसरे किसानों की मदद भी करती है.

Intro:बाड़मेर

पाकिस्तान से आ रही टिड्डी सेना को मुँह तोड़ जबाब दे रही है भारत की किसान सेना

पाकिस्तान से इमरान खान के सरकार में लगातार टिड्डी का अटेक का दौर जारी है टिड्डी का अटेक थमने का नाम ही नही ले रहा है लेकिन अब पाकिस्तान से आने वाली इस आफत को मुह तोड़ जबाब देने के लिए बाड़मेर जैसलमेर के किसान सेना ने मुंह तोड़ जबाब दे रही है जैसे जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना पाकिस्तान को मोह तोड़ जबाब दे ताकि देश सुरक्षित रहे है ऐसे ही बाड़मेर जैसलमेर के किसानों ने इस आपदा से निपटने के लिए सेना बना दी है जो कि पिछले आठ दिनों से लगतार पाकिस्तान से दुश्मनों का खात्मा करने में जुटी है
Body:टिड्डी अटैक का राजस्थान में सबसे ज्यादा नुकसान बाड़मेर जिले में हुआ है आलम यह हैं कि आठ महीने में एक के बाद एक इलाका चट करने में लगे हैं लेकिन अब तक हार कर बाड़मेर जैसलमेर किसानों ने अपनी सेना बना ली और मेदान में आठ दिनों से डटकर मुकाबला कर रही है आलम यह है कि जहाँ पर भी पाकिस्तान से इमरान टिडडी सेना आती है तो किसानों की यह सेना रात को पहुचकर अपना ऑपरेशन को इंजाम देती है रात से शरू होकर ऑपरेशन जब तक सुबह धूप नही आती है तब तक ऑपरेशन चलता है आलम यह कि इस सेना का पूरा केम्प होता हो जो रात के 5 डिग्री में भी डेट रहते हैं सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार की मदद के साथ ही अपने टेक्टर लेकर दूसरे किसानों की मदद करते है कई किसान तो ऐसे हैं जो कि खाना तक नही खाया है
Conclusion:शायद उसी का नतीजा है कि बाड़मेर जैसलमेर मैं जहां पर भी टिडडी आती है उसे वही खत्म कर दिया जा रहा है जिसकी बदौलत यह दल देश के अन्य स्थानों पर नुकसान नहीं कर पा रहे हैं

बाईट - जोगा राम , किसान
बाईट - तेजा राम , किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.