बाड़मेर. दहेज हत्या के मामले में गुजरात के बनासकांठा निवासी परिजनों ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी आनंद शर्मा से मुलाकात कर बताया कि जिले के गुडामालानी क्षेत्र में उनकी विवाहित बेटी का ससुराल पक्ष ने जहर पिलाकर हत्या कर दी है. इस मामले को लेकर उन्होंने मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. एसपी आनंद शर्मा ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
दरअसल जिले के गुडामालानी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत के 15 दिन बाद पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसपी आनंद शर्मा से मुलाकात की. मृतका के भाई ने बताया कि मेरी बहन कि गुडामालानी थाना क्षेत्र में करीबन 10 वर्ष पूर्व एक नामजद व्यक्ति के साथ हुई थी. जिसके एक लड़का और एक लड़की भी है. शादी का साथ 8 साल अच्छे से चला, लेकिन बाद में पिछले 2 वर्षों से मेरी बहन को उसका पति, देवर, ननंद सहित कुछ अन्य सदस्य दहेज के लिए प्रताड़ित तंग परेशान करते थे.
साथ ही बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने शारीरिक और मानसिक रूप से उन्हें यातनाएं देना प्रारंभ कर दिया था. ऐसे में 14 जनवरी की शाम को मेरी बहन को ससुराल पक्ष के लोगों ने जबरदस्ती मारपीट कर उसे जहर खिला दिया. जिसके बाद गंभीर हालत होने पर उसे सांचौर ले गए और वहां से इसकी हमें सूचना मिली, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को दफना दिया गया.
पढ़ें- बंदूक के बल पर डकैती करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, कार और पिस्टल बरामद
मृतका के भाई ने बताया कि समाज के मौजिज लोगों की बात मानते हुए मामला दर्ज नहीं करवाया, लेकिन आरोपी पति हमें लगातार फोन कर बोल रहा है. हमें जो काम करना था, वह कर दिया. पुलिस हमारे साथ है तो हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हो. लिहाजा आज हमने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी साहब से मिलकर मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि विवाहिता के पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि उनकी बेटी की जहर देकर मृत्यु की गई है. उन्होंने रिपोर्ट दी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. मामला दर्ज करने के बाद इसकी जांच की जाएगी. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम समुदाय से है तो शव को दफनाया गया होगा. मामला दर्ज होने के बाद SDM को तहरीर दे के विधिवत बॉडी को बाहर निकलवा कर उसका पोस्टमार्टम भी करवाया जाएगा. जिससे मृत्यु की वजह भी सामने आ सके.