बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकारों ने अपने संगीत के जरिए कोरोना पर लोगों को जागरूक करने के लिए गीत गाया है. ये गीत लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस गीत को काफी पसंद कर रहे हैं.
ये है 'कोरोना गीत'
बाड़मेर के विशाला गांव के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान पद्मश्री अनवर खान बईया ने कोरोना पर 'कोरोना वायरस इक कहर है, छायो सारे संसार सतर्क रहो साथिया इण रो बचाव ही उपचार' एक गीत गाया है. ये गीत लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Special: अन्नदाता पर दोहरी मार, पहले बारिश ने डुबायो, फिर लॉकडाउन ने मारा
सरकार की एडवाइजरी का पालन करने की कर रहे अपील
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए इन अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकारों ने बताया कि दुनिया में इस कोरोना महामारी की वजह से अनगिनत लोगों की मौत हो रही है. इस महामारी का अभी तक कोई इलाज भी नहीं है. जिसके चलते सरकार द्वारा लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंस की पालना करने के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमनें भी महसूस किया कि हमें भी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति अपने गाने से जागरूक करना चाहिए.
लोग बने जागरूक
देश और दुनिया में लोग हमारे संगीत को काफी मग्न होकर सुनते हैं, तो हमारा भी फर्ज बनता है हम अपनी इसी कला की बदौलत लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें और ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके. इसी मंशा से हमनें एक गीत बनाया और उसे गाया.
अनवर खान बताते हैं कि इस गीत के हमने लोगों को संदेश दिया है कि कोरोना वायरस एक मुसीबत है. जो इस वक्त पूरी दुनिया में छाई हुई है इसलिए लोगों से हम अपील कर रहे हैं कि इस महामारी के चलते सतर्क रहो और इसका बचाव ही उपचार है.
यह भी पढ़ें- WEATHER Update: बाड़मेर में दर्ज किया गया दिन का सर्वाधिक तापमान
उन्होंने बताया कि वे लगातार अपने संगीत के माध्यम से चाहे स्वच्छता की बात हो या फिर इस कोरोना की मुश्किल घड़ी. हर प्रकार से लोगों को जागरूक करने का प्रयास, हमेशा उनकी कोशिश जारी रहेगी.