बाड़मेर. जिले में आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण और उत्पादन की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख की अवैध शराब से भरे एक कंटेनर के साथ चालक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. विभाग की ओर से गिरफ्तार किए गए चालक से गहनता से पूछताछ की जा रही है. कंटेनर में एक हजार पेटियां शराब बरामद की गई है, इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है.
जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह दुलर के निर्देशों पर अवैध शराब के परिवहन, संगठन और उत्पादन की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग बाड़मेर की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर सिवाना आबकारी वृत्त निरीक्षक धर्मवीर पचौरी ने गुरुवार को भगत सिंह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर कार्रवाई की.
पढ़ें- कोटा: चंबल में बजरी माफियाओं का बोलबाला, रोजाना दो हजार ट्रॉली अवैध बजरी का परिवहन
जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह दुलर ने बताया कि अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण और उत्पादन की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की ओर से नियमित अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग के वृत सिवाना निरीक्षक धर्मवीर पचौरी ने एईओ और ईपीएफ के जाब्ते के साथ भूका भगत सिंह टोल प्लाजा के पास कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान ट्रक कंटेनर और चालक जयराम विश्नोई को गिरफ्तार किया. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें- चूरूः 550 पेट्टी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा 15 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर
दुलर ने बताया कि पकड़े गए कंटेनर में कुल 600 पेटियों में अवैध शराब की पंजाब और हरियाणा निर्मित बोतलें बरामद की गई है. साथ ही 400 पेटियों में छत्तीसगढ़ राज्य में बिक्री के लिए अवैध लिखी पेटियां बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही है. अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के परिवहन, संगठन और उत्पादन की रोकथाम के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा.