ETV Bharat / state

बाड़मेर: आबकारी विभाग ने जब्त किया 22 लाख रुपये की अवैध शराब से भरा ट्रक, चालक मौके से हुआ फरार - अवैध शराब जब्त

बाड़मेर में आबकारी विभाग ने 22 लाख की अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है. इस दौरान वाहन चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया.फिलहाल मामले में जांच जारी है.

बाड़मेर न्यूज़, illegal liquor-laden truck, बाड़मेर में आबकारी विभाग
बाड़मेर में अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त
author img

By

Published : May 22, 2021, 2:30 PM IST

बाड़मेर. पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप है. राजस्थान में लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन इसी बीच शराब माफिया लॉकडाउन का फायदा उठाकर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बाड़मेर जिले की पचपदरा थाने के भांडियावास वास गांव के पास सामने आया है. जहां पर आबकारी विभाग की ओर से थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी के नेतृत्व में 10 चक्का ट्रक को जब्त करके उसकी तलाशी ली गई. उसमें अवैध शराब के 390 कार्टून मिले, जिसकी अनुमानित लागत 22 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है.

पढ़ें: नागौर: परबतसर में प्रशासन ने 9 अवैध क्लीनिक को किया सीज, मौके से फरार हुए झोलाछाप डॉक्टर

जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर बालोतरा वृत के आबकारी निरीक्षक भवंरलाल ने एनएच-25 पर सरहद भांडियावास में एक 10 चक्का-टाटा ट्रक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान प्लास्टिक पाइपों के बंडलों के बीच छुपाकर रखे गए 390 कागज कार्टन में 3732 बोतल और 3792 पव्वे बरामद हुए .

पढ़ें: भरतपुर: कामां में हथियार के बल पर विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला

उन्होंने बताया कि अवैध शराब की बोतलो पर फॉर सेल इन राजस्थान ऑनली मार्का लगा पाया गया. वाहन चालक हनुमान राम (पुत्र-भीखाराम) मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया . फरार ट्रक चालक के खिलाफ के आबकारी वृत बालोतरा में राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

बाड़मेर. पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप है. राजस्थान में लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन इसी बीच शराब माफिया लॉकडाउन का फायदा उठाकर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बाड़मेर जिले की पचपदरा थाने के भांडियावास वास गांव के पास सामने आया है. जहां पर आबकारी विभाग की ओर से थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी के नेतृत्व में 10 चक्का ट्रक को जब्त करके उसकी तलाशी ली गई. उसमें अवैध शराब के 390 कार्टून मिले, जिसकी अनुमानित लागत 22 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है.

पढ़ें: नागौर: परबतसर में प्रशासन ने 9 अवैध क्लीनिक को किया सीज, मौके से फरार हुए झोलाछाप डॉक्टर

जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर बालोतरा वृत के आबकारी निरीक्षक भवंरलाल ने एनएच-25 पर सरहद भांडियावास में एक 10 चक्का-टाटा ट्रक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान प्लास्टिक पाइपों के बंडलों के बीच छुपाकर रखे गए 390 कागज कार्टन में 3732 बोतल और 3792 पव्वे बरामद हुए .

पढ़ें: भरतपुर: कामां में हथियार के बल पर विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला

उन्होंने बताया कि अवैध शराब की बोतलो पर फॉर सेल इन राजस्थान ऑनली मार्का लगा पाया गया. वाहन चालक हनुमान राम (पुत्र-भीखाराम) मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया . फरार ट्रक चालक के खिलाफ के आबकारी वृत बालोतरा में राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.