बाड़मेर. लंबे समय बाद पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह बाड़मेर की राजनीति में फिर से सक्रिय हो गए हैं. मानवेंद्र के सक्रिय होने से मारवाड़ की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. मानवेंद्र पिछले 4 दिन से लगातार बाड़मेर के दौरे पर हैं. इस दौरान मानवेंद्र कोरोना में जिन लोगों ने अपनी जान गवाई है, उनके परिवारों को सांत्वना दे रहे हैं. साथ ही जनसुनवाई करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पहली बार मानवेंद्र प्रशासन गांवों के संग अभियान में भी हिस्सा लेते दिखाई दिए.
पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह लंबे समय बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में फिर से सक्रिय हो गए हैं. मानवेंद्र सिंह का कहना है कि दूसरी लहर के दौरान उनका पूरा परिवार चपेट में आ गया था. उससे पहले भी उनके परिवार के साथ कुछ ऐसे हादसे हुए जिसके चलते वह लोकसभा क्षेत्र में समय नहीं दे पाए, अब पूरी तरीके से जिन लोगों ने अपनी जान दूसरी लहर में गवाईं हैं, उन परिवारों को मैं सांत्वना दे रहा हूं. साथ ही जनसुनवाई भी कर रहा हूं.
कई सालों बाद पहली बार मानवेंद्र ने बाड़मेर जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में रविवार को सुबह जनसुनवाई की. इस दौरान दर्जनों लोग अपनी समस्याओं को लेकर पूर्व सांसद से से रूबरू हुए. इस दौरान मानवेंद्र ने समस्याओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.