बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव 2020 के चुनावी प्रचार के दौरान गुरुवार को एक अद्भुत नजारा सामने आया. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की चुनावी जनसभा के दौरान एक बुजुर्ग चीन को खरी-खोटी सुना रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बाड़मेर जिले में पंचायती राज चुनाव का आखरी चरण का चुनावी प्रचार-प्रसार चल रहा है. विधायक से लेकर मंत्रियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है, लेकिन एक अद्भुत नजारा पचपदरा विधानसभा की चुनावी सभा में देखने को मिला. चुनावी सभा में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी खड़े हैं और उनके पास एक बुजुर्ग माइक लेकर चीन को खरी-खोटी सुना रहा है. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पढ़ें- बड़ी खबर : राजस्थान समेत कई राज्यों में PFI के दफ्तरों पर ED का छापा...
गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी इन दिनों पंचायती राज चुनाव को लेकर बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए पिछले 3 सप्ताह से लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं, लेकिन इस बुजुर्ग ने जिस तरीके से अपनी बात कविता के माध्यम से रखी तो सभा को सुनने आए लोगों ने बुजुर्ग का हौसला अफजाई किया.