ETV Bharat / state

बाड़मेरः घर में घुसकर बुजुर्ग और महिलाओं के साथ मारपीट, VIDEO VIRAL - Case of assault with elderly

बाड़मेर में बुजुर्ग और महिलाओं के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में 3 व्यक्ति एक घर में घुसकर हाथों में लाठियां और हथियार लिए बुजुर्ग और महिलाओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Case of assault in Barmer,   VIDEO VIRAL
बुजुर्ग और महिलाओं के साथ मारपीट
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 5:27 PM IST

बाड़मेर. जिले में पिछले कुछ समय से लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. इन दिनों बाड़मेर में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में 3 व्यक्ति हाथों में लाठियां और हथियार लिए हुए 90 वर्षीय बुजुर्ग एवं कुछ महिलाओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बुजुर्ग और महिलाओं के साथ मारपीट

बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें 3 लोग घर में घुसकर एक 90 वर्षीय बुजुर्ग और महिलाओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार दो परिवारों के बीच कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा है. ऐसे में बात बढ़ने पर 3 लोगों ने बुजुर्ग और महिलाओं पर जानलेवा हमला किया.

पढ़ें- उदयपुर: CMHO ने वायरल मैसेज का किया खंडन, कहा- फिलहाल जिले में नहीं किया जा रहा पूर्ण लॉकडाउन

वहीं, इस वायरल वीडियो को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि यह वीडियो सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा गांव का है. पिछले कुछ दिनों से दो परिवारों में आपसी विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर इतना विवाद इतना बढ़ गया कि पहले महिलाओं के साथ झगड़ा शुरू हुआ और उसके बाद पुरुष भी इस झगड़े में शामिल हो गए.

आनंद शर्मा ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं...

गौरतलब है कि बाड़मेर में पिछले कुछ समय से लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. मारपीट के बाद उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ दिन पहले भी धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के भीमथल गांव में एक महिला के निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ कर उसके साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. गुड़ामालानी रागेश्वरी थाना क्षेत्र में कुछ श्रमिकोंं की ओर से ऑफिस और गाड़ी पर पथराव का वीडियो वायरल हुआ था.

वहीं, चौहटन थाना क्षेत्र में एक युवक को कुछ लोग पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट करते हुए अमानवीय व्यवहार करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं, अब एक और 90 वर्षीय बुजुर्ग एवं महिलाओं के साथ घर में घुसकर मारपीट का यह वीडियो वायरल हुआ है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है.

बाड़मेर. जिले में पिछले कुछ समय से लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. इन दिनों बाड़मेर में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में 3 व्यक्ति हाथों में लाठियां और हथियार लिए हुए 90 वर्षीय बुजुर्ग एवं कुछ महिलाओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बुजुर्ग और महिलाओं के साथ मारपीट

बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें 3 लोग घर में घुसकर एक 90 वर्षीय बुजुर्ग और महिलाओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार दो परिवारों के बीच कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा है. ऐसे में बात बढ़ने पर 3 लोगों ने बुजुर्ग और महिलाओं पर जानलेवा हमला किया.

पढ़ें- उदयपुर: CMHO ने वायरल मैसेज का किया खंडन, कहा- फिलहाल जिले में नहीं किया जा रहा पूर्ण लॉकडाउन

वहीं, इस वायरल वीडियो को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि यह वीडियो सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा गांव का है. पिछले कुछ दिनों से दो परिवारों में आपसी विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर इतना विवाद इतना बढ़ गया कि पहले महिलाओं के साथ झगड़ा शुरू हुआ और उसके बाद पुरुष भी इस झगड़े में शामिल हो गए.

आनंद शर्मा ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं...

गौरतलब है कि बाड़मेर में पिछले कुछ समय से लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. मारपीट के बाद उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ दिन पहले भी धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के भीमथल गांव में एक महिला के निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ कर उसके साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. गुड़ामालानी रागेश्वरी थाना क्षेत्र में कुछ श्रमिकोंं की ओर से ऑफिस और गाड़ी पर पथराव का वीडियो वायरल हुआ था.

वहीं, चौहटन थाना क्षेत्र में एक युवक को कुछ लोग पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट करते हुए अमानवीय व्यवहार करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं, अब एक और 90 वर्षीय बुजुर्ग एवं महिलाओं के साथ घर में घुसकर मारपीट का यह वीडियो वायरल हुआ है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.