बाड़मेर. कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से चिकित्सा व्यवस्था के हालात बेकाबू हो गए हैं. वहीं, तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है और बताया जा रहा है कि तीसरी लहर में मासूम बच्चे इसकी चपेट में आएंगे. इन बीच शुक्रवार को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक 8 साल के मासूम बच्चे को भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि एचआरसीटी जांच में 17 स्कोर आने पर उसे भर्ती किया गया है और उसकी आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.
पढ़ें: बांसवाड़ा में बांसवाड़ा में ब्लैक फंगस मिले 4 मरीज
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरीश चौहान ने बताया कि शिव इलाके के एक 8 साल के बच्चे को एचआरसीटी जांच में 17 स्कोर आने पर उसे भर्ती किया गया. आरटी पीसीआर जांच के लिए शनिवार को उसका सैंपल भी लिया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस बच्चे का स्वास्थ्य स्थिर है. पिछले एक माह में 6-7 शिशुओं को भर्ती करने की आवश्यकता हुई थी, लेकिन सारे ही आईएलआई जैसे लक्षण वाले थे, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दी गई. उन्होंने बताया कि करीब 15 दिनों में करीब 60-70 बच्चे सामने आए थे, उसमें से अधिकांश बिना लक्षण वाले थे और कांटेक्ट ट्रेसिंग से ही उन बच्चों का पता चला था, लेकिन एचआरसीटी जांच में 17 स्कोर वाला ये पहला ही केस सामने आया है, जिसे भर्ती किया गया है.
पढ़ें: सीकर: कलेक्टर ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, दिए निर्देश
बता दें कि कुछ दिनों से बाड़मेर में कोरोना की रफ्तार कुछ कम होने लगी है, लेकिन जिस तरह से तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. उसके मद्देनजर बाड़मेर चिकित्सा विभाग की ओर से जिला अस्पताल में बच्चों के लिए दो कोविड-19 बनाए गए हैं. ऐसे में शुक्रवार को एचआरसीटी जांच में 17 स्कोर वाला पहला के सामने आने पर उस बच्चे को भर्ती किया गया है. फिलहाल बच्चे का स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है. आरटीपीसीआर जांच के लिए उसके सैंपल लिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मासूम का उपचार चल रहा है.