ETV Bharat / state

बाड़मेरः बालोतरा में मिले कोरोना के 8 पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग और प्रशासन में खलबली

बाड़मेर के बालोतरा में एक ही दिन में 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन एहतियात बरतना शुरू कर दिया है.

बाड़मेर बालोतरा न्यूज, बाड़मेर में कोरोना के केस, बालोतरा में कोरोना के केस, Barmer Balotra News, Corona Cases in Barmer, Corona Cases in Balotra
बाड़मेर में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 15, 2020, 9:40 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय नाहटा अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट में गुरुवार को कोरोना के 8 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से चिकित्सा विभाग और प्रशासन में खलबली मच गई. जानकारी में सामने आया कि ये सभी लोग प्रवासी हैं, जो मुंबई के धारावी से यहां आए थे. वहीं, जिले में अब भी बाहरी प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों की आवाजाही लगातार जारी है. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि, ये लोग एक साथ मुंबई के धारावी से आए थे. गांवों में बाहरी प्रदेशों से आने वाले प्रवासी ही कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इसी लिए उन मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाना शुरू कर दिया गया है. साथ ही चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए गांवों में तैनात आशा सहयोगिनी, चिकित्सा विभाग की एएनएम, ग्राम सेवक हल्का पटवारी, शिक्षक और विकास अधिकारी को पाबंद करते हुए कमेटियों का गठन कर गांव में आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार करते हुए समय पर जानकारी देने के आदेश दिए हैं. वहीं, अभी तक कोरोना की जांच के लिए 1 हजार 385 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं.

पढ़ेंः SPECIAL: लॉकडाउन की कसर खाद्यान्न फसलों से होगी पूरी, किसान को अपनाने होंगे ये तरीके: कृषि वैज्ञानिक

बता दें कि, पॉजिटिव आए ये लोग अलग-अलग गांवों के हैं. इनमें से सांवरड़ा गांव से एक व्यक्ति, कोटड़ी से चार व्यक्ति, करमावास से एक व्यक्ति और दो व्यक्ति जेठन्तरी से हैं. वहीं, बालोतरा उपखण्ड में अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव लोग सामने आ चुके हैं. ये सभी सिवाना और समदड़ी क्षेत्र के हैं. फिलहाल ये सब समदड़ी के समाज कल्याण छात्रावास में आइसोलेशन में हैं.

बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय नाहटा अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट में गुरुवार को कोरोना के 8 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से चिकित्सा विभाग और प्रशासन में खलबली मच गई. जानकारी में सामने आया कि ये सभी लोग प्रवासी हैं, जो मुंबई के धारावी से यहां आए थे. वहीं, जिले में अब भी बाहरी प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों की आवाजाही लगातार जारी है. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि, ये लोग एक साथ मुंबई के धारावी से आए थे. गांवों में बाहरी प्रदेशों से आने वाले प्रवासी ही कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इसी लिए उन मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाना शुरू कर दिया गया है. साथ ही चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए गांवों में तैनात आशा सहयोगिनी, चिकित्सा विभाग की एएनएम, ग्राम सेवक हल्का पटवारी, शिक्षक और विकास अधिकारी को पाबंद करते हुए कमेटियों का गठन कर गांव में आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार करते हुए समय पर जानकारी देने के आदेश दिए हैं. वहीं, अभी तक कोरोना की जांच के लिए 1 हजार 385 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं.

पढ़ेंः SPECIAL: लॉकडाउन की कसर खाद्यान्न फसलों से होगी पूरी, किसान को अपनाने होंगे ये तरीके: कृषि वैज्ञानिक

बता दें कि, पॉजिटिव आए ये लोग अलग-अलग गांवों के हैं. इनमें से सांवरड़ा गांव से एक व्यक्ति, कोटड़ी से चार व्यक्ति, करमावास से एक व्यक्ति और दो व्यक्ति जेठन्तरी से हैं. वहीं, बालोतरा उपखण्ड में अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव लोग सामने आ चुके हैं. ये सभी सिवाना और समदड़ी क्षेत्र के हैं. फिलहाल ये सब समदड़ी के समाज कल्याण छात्रावास में आइसोलेशन में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.