बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को रौंदते हुए करीब 50 मीटर तक घसीटा. इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही बताया गया कि इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हुई है.
सदर थाने के एएसआई लूणाराम ने बताया कि सनावड़ा गांव के पास मेहलू से गुड़ामालानी की तरफ जाने वाली सड़क मार्ग पर गुरुवार दोपहर को दो सगे भाइयों समेत तीन रिश्तेदार मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोसलू निवासी नरपत पुत्र वीरमाराम, विक्रम पुत्र वीरमाराम और सनावड़ा निवासी राणाराम पुत्र रामाराम की मौत हुई है. तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार थे. वहीं, नरपत और विक्रम दोनों सगे भाई थे.
इसे भी पढ़ें - बाड़मेर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कार्पियो, दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक
मामले की जांच में जुटी पुलिस : पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.