बाड़मेर. राजस्थान की वर्तमान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी राजीव गांधी पैरा टीचर्स मदरसा पैरा टीचर्स शिक्षा कर्मियों को नियमित नहीं करने पर गुरुवार को शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पैराटीचर्स को नियमित करने की मांग की.
राजीव गांधी पैराटीचर्स संघ के जिलाध्यक्ष धनाराम सैन ने बताया कि राजस्थान सरकार में राजीव गांधी पैरा टीचर्स मदरसा पैरा टीचर्स शिक्षा कर्मी आज 22 वर्षों से संविदा पर कार्यरत हैं और तृतीय श्रेणी अध्यापक के समान अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं. गुर्जर समुदाय की समस्या का हल निकाल दिया जाता है, लेकिन सरकार द्वारा संविदा कर्मियों के साथ छलावा, धोखेबाजी और सौतेला बर्ताव किया जाता है.
पढ़ें- दो साल तक विवादों में ही उलझी रही सरकार, कभी कुर्सी बचाने में तो कभी विपक्ष से जूझते दिखे गहलोत
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावी घोषणा पत्र 2018 के पेज नंबर 34 बिंदु क्रमांक संख्या 25 बिंदु 5 में सरकार द्वारा मदरसा पैराटीचर राजीव गांधी पैराटीचर शिक्षा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक नियमित नहीं किया गया है. सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. बावजूद इसके अब तक पैरा टीचर्स को नियमित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की रहेगी.