बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना का संकट अब बढ़ता ही जा रहा है. पिछले चार दिनों में एक ही क्षेत्र में 8 संक्रमित मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी. दीपन ने कोरोना संक्रमित क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने यहां पर क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया.
साथ ही अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के खाने-पीने, स्वच्छता, साफ-सफाई और प्रोटोकॉल के अनुसार नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बालोतरा के डेडीकेटेड कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया और जिले में कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए किए जा रहे विभागीय प्रयासों को परखा. खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रासाराम सुथार को डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में प्रोटोकॉल के तहत संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- बाड़मेर का एक ऐसा गांव...जहां बूंद-बूंद पानी को सहेजने के लिए रात भर जागते हैं लोग
बालोतरा उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार और नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर ने भी कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया. सभी 8 व्यक्तियों को उनके क्षेत्र से कोविड केयर सेंटर में लाया गया है. यहां उनकी लगातार चिकित्सकीय देखरेख की जाएगी.