बाड़मेर. जिले में कुछ दिन पहले ओपन ट्यूबवेल में कट्टे में बन्द मिले मानव कंकाल के मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. फॉरेंसिक रिपोर्ट (forensic test of human skeleton found in Barmer) में इस बात की पुष्टि हुई है कि कंकाल किसी पुरुष का है और उसकी नेचुरल मौत नहीं हुई थी. ऐसे में अब पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है. फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद अब पुलिस कंकाल का डीएनए टेस्ट करवाएगी.
जिले में कुछ दिन पहले पीएचडी के बंद पड़े ट्यूबवेल में एक कट्टे में बंद मानव कंकाल मिला था, जिसके बाद पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में मोर्चरी में रखवाया था. जिसके बाद पुलिस ने मानव कंकाल की फॉरेंसिक जांच करवाई थी. बाड़मेर सदर थाना पुलिस को प्राप्त जांच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है.
सदर थाना अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि रानी गांव में कुछ दिन पहले ओपन ट्यूबवेल में एक कट्टे में बंद मानव कंकाल मिला था, जिसको कब्जे में लेने के बाद फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था. उन्होंने बताया कि बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की फॉरेंसिक यूनिट के डॉ हरीश के द्वारा रिपोर्ट प्राप्त हुई है. फॉरेंसिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि यह कंकाल किसी पुरुष का है और इसकी मौत सामान्य नहीं हुई थी. इसके सिर पर गहरी चोटें और हाथ की हड्डियां फैक्चर होने के साथ भी और भी कई तरह की चोटें होने की बात सामने आई है. वह भी फॉरेंसिक रिपोर्ट में ये कंकाल की उम्र 40 से 45 आयु वर्ग के व्यक्ति के होने की बात सामने आई है.
पढ़ें: Skeleton in Barmer: ट्यूबवेल में मिला कंकाल, 6 साल से बंद पड़ा था ट्यूबवेल...जांच में जुटी पुलिस
पुलिस कराएगी डीएनए टेस्ट
सदर थानाधिकारी के अनुसार जहां कंकाल मिला था, उस गांव के तीन गुमशुदा लोगों के भी मामले दर्ज हैं. ऐसे में पुलिस इस कंकाल का डीएनए टेस्ट करवाएगी ताकि उसकी शिनाख्त की जा सके. फॉरेंसिक रिपोर्ट में जिस तरह की बातें सामने आई है, ऐसे में यह हत्या से जुड़ा भी मामला हो सकता है. इसलिए अब पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर हर एंगल से जांच शुरू कर दी है ताकि इस पूरे मामले का जल्द से खुलासा किया जा सके.