बाड़मेर. जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम की पहली बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था व अपराधों की समीक्षा की. साथ ही एसपी शरद चौधरी ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने अपराधों की रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाई. जिसमें महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों, अनुसूचित जाति-जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों, संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं उन्होंने जिले में लंबे समय से पेंडिंग चल रहे प्रकरणों की थानावार समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- पढ़ें- भरतपुरः रोडवेज कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, सरकार के सामने रखी ये मांगे
साथ ही अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशों की समय पर पालना सुनिश्चित करने की भी बात कही. बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. वहीं एसपी शरद चौधरी ने पुलिस अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर आमजन को राहत पहुंचाने की शपथ भी दिलाई.