सिवाना(बाड़मेर). जिले के सिवाना कस्बे में बुधवार को 64वीं जिला स्तरीय हॉकी और जिम्नास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ. जिसमें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है.
मंत्री ने कहा कि हारने वालों को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, खेल हो या जिंदगी कभी हार नहीं माने, संघर्ष करते रहना चाहिए. साथ ही कहा कि परीक्षा में कभी कम अंक आने पर या घर परिवार में छोटी-बड़ी बातों होने पर जिंदगी का अंत नहीं करना चाहिए. जिन लोगों ने जिंदगी में खेल खेले हो वह कभी हार नहीं मानते और वह कभी अपनी जिंदगी का अंत नहीं करते, क्योंकि जिंदगी में जीत और हार होती रहती हैं.
उन्होंने कहा कि खेल से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है, इसलिए हमें खेलते रहना चाहिए. इस दौरान मंत्री कैलाश चौधरी ने राउप्रावि मेला मैदान में अति आवश्यक विकास कार्यों के लिए पांच लाख रुपये के बजट की घोषणा की.
यह भी पढे़ं : राज्यपाल कलराज मिश्र ने शहीदों को नमन कर शुरू किया अपना कार्यकाल
वहीं कार्यक्रम में विधायक हमीरसिंह भायल सिवाना ने कहा कि शिक्षक विद्यालयों में बालक बालिकाओं को संस्कारवान शिक्षा दें. खेल के साथ शिक्षा भी आवश्यकता है. खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलें, खेल जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं. कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की. साथ ही विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया.सिवाना विधायक द्वारा समस्त भामाशाह को साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया.
बता दें कि 64 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2019-20 में कुल 418 ने भाग लिया था. जिम्नास्टिक छात्र टीम में प्रथम स्थान राउप्रावि सामुजा तहसील समदड़ी, द्वितीय स्थान पर रा.उ.प्रा.वि. संख्या-2 पुरोहितों का वास सिवाना, वहीं जिम्नास्टिक में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान रा.उ.प्रा.वि. मालियों का बेरा मायलावास, द्वितीय स्थान पर राउप्रावि मेला मैदान सिवाना ने प्राप्त किया. वहीं हॉकी में छात्र वर्ग में राउमावि इन्द्रोई ने प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान नत्थूपूरी विधा मन्दिर सियाली ने प्राप्त किया.
यह भी पढे़ं : प्रदेश भर में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
वहीं हॉकी छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान रा.मा.वि. नई खाखरलाई और द्वितीय स्थान आदर्श बाल मन्दिर सोलंकियों का वास सिवाना ने प्राप्त किया. वही मंत्री के साथ स्थानीय विधायक हमीरसिंह भायल पूरे दिन बुधवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां मूठली, थापन, कुशीप, पादरड़ी कला, गुड़ा, नाल और सिनेर गांव में जनसभा और विकास कार्यो का लोकर्पण किया.