ETV Bharat / state

बाड़मेरः पानी की किल्लत से परेशान लोगों का प्रदर्शन, अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी - पानी की किल्लत

इन दिनों पानी की समस्या से बाड़मेर के बाशिंदे भी जूझ रहे हैं. इसी संबंध में बुधवार को वार्ड नं. 55 के लोगों ने जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों को काफी खरी-खोटी सुनाई और नियमित जल आपूर्ति की मांग की, जिस पर अधिकारियों ने उनकी समस्या के शीघ्र समाधान होने का आश्वासन दिया.

बाड़मेर में पानी की समस्या, Water problem in Barmer
पानी की समस्या को लेकर शहरवासियों ने जताया रोष
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 7:34 PM IST

बाड़मेर. गर्मी का सीजन आते ही पानी की किल्लत होना आम बात है. ऐसा ही कुछ प्रदेश के बाड़मेर जिले में इन दिनों देखने को मिल रहा है, जिसके चलते लोगों में काफी रोष व्याप्त है. लोग जलदाय विभाग के कार्यालय आकर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते नजर आते हैं. इसी कड़ी में वार्ड नं. 55 के बाशिंदों ने जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंच कर नियमित जलापूर्ति करने की मांग की. जिस पर अधिकारियों ने उनकी समस्या के शीघ्र समाधान होने का आश्वासन दिया.

पानी की समस्या को लेकर शहरवासियों ने जताया रोष

बता दें कि पेयजल की समस्या को लेकर बुधवार को शहर के वार्ड नं. 55 के बाशिंदों ने जलदाय विभाग के कार्यालय में पहुंच कर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. साथ ही कहा कि इस भीषण गर्मी में पिछले कई दिनों से इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंः SPECIAL: NCR योजना के तहत पानी के लिए खर्च हुए 278 करोड़ रुपए, लेकिन अलवर की जनता को नहीं मिला फायदा

वहीं, जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि वार्ड नं. 55 में पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में कुछ दिन पहले जलदाय विभाग के कार्मिकों ने पाइप लाइन में कुछ प्लेट वगैरह लगाया था. जिस वजह से पहले जो थोड़ा बहुत पानी आ भी रहा था, अब वह भी आना बंद हो गया है.

इस पूरे मामले को लेकर जब जलदाय विभाग के सहायक अभियंता जयराम दास से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उस क्षेत्र में नियमित रूप से जलापूर्ति की जा रही है. साथ ही कहा कि जो घर ऊंचाई पर हैं, उन घरों में पानी को लेकर समस्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि उस इलाके में पानी को लेकर जो भी समस्या है, उसे तुरंत दुरुस्त कर आमजन को समय पर जलापूर्ति कर राहत प्रदान की जाएगी.

बाड़मेर. गर्मी का सीजन आते ही पानी की किल्लत होना आम बात है. ऐसा ही कुछ प्रदेश के बाड़मेर जिले में इन दिनों देखने को मिल रहा है, जिसके चलते लोगों में काफी रोष व्याप्त है. लोग जलदाय विभाग के कार्यालय आकर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते नजर आते हैं. इसी कड़ी में वार्ड नं. 55 के बाशिंदों ने जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंच कर नियमित जलापूर्ति करने की मांग की. जिस पर अधिकारियों ने उनकी समस्या के शीघ्र समाधान होने का आश्वासन दिया.

पानी की समस्या को लेकर शहरवासियों ने जताया रोष

बता दें कि पेयजल की समस्या को लेकर बुधवार को शहर के वार्ड नं. 55 के बाशिंदों ने जलदाय विभाग के कार्यालय में पहुंच कर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. साथ ही कहा कि इस भीषण गर्मी में पिछले कई दिनों से इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंः SPECIAL: NCR योजना के तहत पानी के लिए खर्च हुए 278 करोड़ रुपए, लेकिन अलवर की जनता को नहीं मिला फायदा

वहीं, जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि वार्ड नं. 55 में पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में कुछ दिन पहले जलदाय विभाग के कार्मिकों ने पाइप लाइन में कुछ प्लेट वगैरह लगाया था. जिस वजह से पहले जो थोड़ा बहुत पानी आ भी रहा था, अब वह भी आना बंद हो गया है.

इस पूरे मामले को लेकर जब जलदाय विभाग के सहायक अभियंता जयराम दास से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उस क्षेत्र में नियमित रूप से जलापूर्ति की जा रही है. साथ ही कहा कि जो घर ऊंचाई पर हैं, उन घरों में पानी को लेकर समस्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि उस इलाके में पानी को लेकर जो भी समस्या है, उसे तुरंत दुरुस्त कर आमजन को समय पर जलापूर्ति कर राहत प्रदान की जाएगी.

Last Updated : Jun 17, 2020, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.