ETV Bharat / state

लॉकडाउनः फंसे लोगों को बाड़मेर लाने की मांग, सीएम ने राज्यों में किए नोडल अधिकारी नियुक्त, विधायक ने जताया आभार

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री गहलोत को दूसरे प्रदेशों में बीच रास्ते में फंसे लोगों को बाड़मेर लाने की मांग को लेकर पत्र लिखा था. जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के विभिन्न राज्यों में आईएएस स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो बीच रास्ते में फंसे प्रवासी राजस्थानिओं की जानकारी जुटाएंगे.

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
विधायक जैन ने जताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:53 PM IST

बाड़मेर. दूसरे प्रदेशों में बीच रास्ते में फंसे लोगों को बाड़मेर लाने की मांग को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा था. जिस पर मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को मान लिया और प्रवासी राजस्थानिओं की समस्याओं का निराकरण करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में आईएएस स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो बीच रास्ते में फंसे प्रवासी राजस्थानिओं की जानकारी जुटाएंगे. जिसपर विधायक जैन ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अप्रैल तक कईं जगहों पर लॉकडाउन में छूट देने की बात कही है. ऐसे में बाड़मेर में अब तक स्थिति सामान्य है, मात्र एक ही केस पॉजिटिव है. जिससे हमें उम्मीद है कि बाड़मेर जिले को 20 अप्रैल के बाद कुछ राहत मिलेगी.

ऐसे में हमारा प्रयास है कि जो लोग बीच रास्ते में फंसे हैं, आखिर वह कब तक इस तरह रहेंगे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कई लोग बीच रास्ते में फंस गए हैं और उन्हें कंपनी के लोगों ने निकाल दिया है. ऐसे में उन्हें खाने-पीने समेत कई संकट का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते वे अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में उन लोगों और उनके परिजनों के लगातार मेरे पास फोन आ रहे थे.

पढ़ेंः Corona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें

उनकी समस्याओं को देखते हुए मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर गुजरात सहित कई राज्यों में बीच रास्ते में फंसे प्रवासी लोगों को बाड़मेर लाने की मांग की थी. जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तुरंत ही आईएएस स्तर के अधिकारियों को विभिन्न राज्यों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रिपोर्ट देंगे. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द बीच रास्ते में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके.

बाड़मेर. दूसरे प्रदेशों में बीच रास्ते में फंसे लोगों को बाड़मेर लाने की मांग को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा था. जिस पर मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को मान लिया और प्रवासी राजस्थानिओं की समस्याओं का निराकरण करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में आईएएस स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो बीच रास्ते में फंसे प्रवासी राजस्थानिओं की जानकारी जुटाएंगे. जिसपर विधायक जैन ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अप्रैल तक कईं जगहों पर लॉकडाउन में छूट देने की बात कही है. ऐसे में बाड़मेर में अब तक स्थिति सामान्य है, मात्र एक ही केस पॉजिटिव है. जिससे हमें उम्मीद है कि बाड़मेर जिले को 20 अप्रैल के बाद कुछ राहत मिलेगी.

ऐसे में हमारा प्रयास है कि जो लोग बीच रास्ते में फंसे हैं, आखिर वह कब तक इस तरह रहेंगे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कई लोग बीच रास्ते में फंस गए हैं और उन्हें कंपनी के लोगों ने निकाल दिया है. ऐसे में उन्हें खाने-पीने समेत कई संकट का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते वे अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में उन लोगों और उनके परिजनों के लगातार मेरे पास फोन आ रहे थे.

पढ़ेंः Corona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें

उनकी समस्याओं को देखते हुए मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर गुजरात सहित कई राज्यों में बीच रास्ते में फंसे प्रवासी लोगों को बाड़मेर लाने की मांग की थी. जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तुरंत ही आईएएस स्तर के अधिकारियों को विभिन्न राज्यों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रिपोर्ट देंगे. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द बीच रास्ते में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.