बाड़मेर. शहर के बलदेव नगर इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक 40 वर्षीय मजदूर की अचानक ही मौत के बाद बवाल खड़ा हो गया. परिजनों ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के बलदेव नगर इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर पप्पू सिंह अडाण को ले जा रहे थे, तभी वह नीचे गिर गया. उसके बाद एंबुलेंस की सहायता से मजदूर को जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने बवाल खड़ा कर दिया है. परिजनों ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े चलती कार में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या
मृतक के भतीजे ने बताया, मेरे चाचा बलदेव नगर में एक मकान पर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया, जिसके बाद जानकारी मिली तो हम मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से उन्हें अस्पताल लाए. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सदर थाने के सब इंस्पेक्टर जाकिर अली के अनुसार, मृतक के भाई ने रिपोर्ट पेश कर बताया, बलदेव नगर इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में अडाण का कार्य करते दौरान उनके भाई की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: बारां: अंता में 55 साल के व्यापारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
इस पर उन्होंने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट पेश की है. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द करने के बाद इस मामले की जांच की जाएगी. जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.